राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मतदाताओं के ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड करने में जयपुर अव्वल, 35 हजार ने किये डाउनलोड

मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 के दौरान जयपुर जिले ने सम्पूर्ण राज्य में नवपंजीकृत मतदाताओं के सर्वाधिक ई-ईपिक डाउनलोड कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मार्च माह के प्रथम सप्ताह में 5 मार्च तक 32269 से अधिक नवपंजीकृत मतदाताओं की ओर से ई-ईपिक डाउनलोड किए जा चुके हैं.

Jaipur top in downloading e-EPIC cards of voters
मतदाताओं के ई-ईपिक कार्ड डाउनलोड करने में जयपुर अव्वल...

By

Published : Mar 8, 2021, 5:58 PM IST

जयपुर.मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 के दौरान जयपुर जिले ने सम्पूर्ण राज्य में नवपंजीकृत मतदाताओं के सर्वाधिक ई-ईपिक डाउनलोड कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मार्च माह के प्रथम सप्ताह में 5 मार्च तक 32269 से अधिक नवपंजीकृत मतदाताओं की ओर से ई-ईपिक डाउनलोड किए जा चुके हैं. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दी. नेहरा ने बताया 6 और 7 मार्च को शेष मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड करवाने के लिए जयपुर जिले में यूनिक मोबाइल वाले नवपंजीकृत मतदाताओं से संबंधित सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के माध्यम से दो दिवसीय शिविर लगाए गए.

पर्यवेक्षक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में आयोजित इन शिविरों में 3 हजार से अधिक नवपंजीकृत मतदाताओं ने अपने ई-ईपिक डाउनलोड किए. इन विशेष शिविरों में नवपंजीकृत मतदाताओं की ई-ईपिक डाउनलोड करने संबंधी तकनीकी समस्याओं के निराकरण में सहायता की गई. ताकि, नवपंजीकृत मतदाताओं के शत-प्रतिशत ई-ईपिक डाउनलोड किये जा सके. जयपुर जिले की समस्त 19 विधानसभाओं में भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 18 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद यूनिक मोबाइल नंबर उपलब्धता वाले नवपंजीकृत मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया था.

पढ़ें:बर्थ-डे केक काटने के बाद वसुंधरा राजे बोलीं- जल्द ही सरकार बनने वाली है हमारी

मतदाता दिवस पर शुरू हुई ई-ईपिक योजना...

नेहरा ने बताया कि 25 जनवरी, 2021 को मनाए गए 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से ई-ईपिक कार्ययोजना शुरू की गई. राज्य में राज्यपाल की ओर से राज्य स्तरीय समारोह में इस योजना का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर राज्यपाल राज्य निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य सचिव के ई-ईपिक डाउनलोड भी किए गए.

एक लाख 13 हजार से अधिक ई-पिक वितरित...

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहरा ने बताया कि इसके अतिरिक्त 18 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद नवपंजीकृत मतदाताओं के ईपिक कार्ड एवं डुप्लीकेट ईपिक कार्ड सहित कुल 113937 ईपिक कार्ड अनुबंधित फर्म से मुद्रित करवाए गए. इन्हें जिले की समस्त विधानसभाओं में बीएलओ के माध्यम से नवपंजीकृत मतदाताओं को वितरित करवा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details