जयपुर.मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2021 के दौरान जयपुर जिले ने सम्पूर्ण राज्य में नवपंजीकृत मतदाताओं के सर्वाधिक ई-ईपिक डाउनलोड कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मार्च माह के प्रथम सप्ताह में 5 मार्च तक 32269 से अधिक नवपंजीकृत मतदाताओं की ओर से ई-ईपिक डाउनलोड किए जा चुके हैं. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ने दी. नेहरा ने बताया 6 और 7 मार्च को शेष मतदाताओं के ई-ईपिक डाउनलोड करवाने के लिए जयपुर जिले में यूनिक मोबाइल वाले नवपंजीकृत मतदाताओं से संबंधित सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ के माध्यम से दो दिवसीय शिविर लगाए गए.
पर्यवेक्षक, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में आयोजित इन शिविरों में 3 हजार से अधिक नवपंजीकृत मतदाताओं ने अपने ई-ईपिक डाउनलोड किए. इन विशेष शिविरों में नवपंजीकृत मतदाताओं की ई-ईपिक डाउनलोड करने संबंधी तकनीकी समस्याओं के निराकरण में सहायता की गई. ताकि, नवपंजीकृत मतदाताओं के शत-प्रतिशत ई-ईपिक डाउनलोड किये जा सके. जयपुर जिले की समस्त 19 विधानसभाओं में भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार 18 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद यूनिक मोबाइल नंबर उपलब्धता वाले नवपंजीकृत मतदाताओं को ई-ईपिक डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया गया था.
पढ़ें:बर्थ-डे केक काटने के बाद वसुंधरा राजे बोलीं- जल्द ही सरकार बनने वाली है हमारी