जयपुर.राजधानी को स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में एक नहीं बल्कि दो रैंक मिलेगी. ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम अलग-अलग स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि दोनों ही निगम में फिलहाल बीवीजी कंपनी ही डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने का काम कर रही है लेकिन ग्रेटर निगम मेयर बीवीजी के काम से संतुष्ट नहीं हैं.
ऐसे में उन्होंने एक जोन में निगम के संसाधनों से सफाई कर बीवीजी को सीख देने का फैसला लिया है. बता दें कि राजधानी में सफाई व्यवस्था की मौजूदा स्थिति बेहद खराब है. साथ ही कदम-कदम पर सड़कों पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं और डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले हूपर घर तक नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में अब ग्रेटर नगर निगम की मेयर को शहर की चिंता सताने लगी है.
यहीं, वजह है कि उन्होंने अब बीवीजी को सीख देने का फैसला लिया है. ग्रेटर निगम मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर ने कहा है कि बीते 2 साल से बीवीजी का काम निराशाजनक है. इसे लेकर जनता में भी आक्रोश है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वार्डों में सफाई नहीं हो रही है और डोर टू डोर कचरा संग्रहण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है. ऐसे में निगम के पास जो संसाधन उपलब्ध हैं.