जयपुर.गुलाबी नगरी में पुलिस ने अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने प्रदीप जाट, कृष्ण कुमार चौधरी और मनीष को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. आरोपियों के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं.
गौरतलब है कि 1 नवंबर को रात 10 बजे रामजीलाल टैक्सी लेकर फागी रोड से गुजर रहा था. इस दौरान दो लोगों ने सुनसान जगह पर हाथ देकर उसे रुकने का इशारा किया, जैसे ही रामजीलाल ने गाड़ी रोकी वैसे ही दो और युवक वहां पर आए और फिर चारों युवकों ने रामजीलाल के साथ जमकर मारपीट की. बता दें कि रामजीलाल के हाथ-पैर बांधकर उसे गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठा दिया.