राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में टैक्सी चालक का अपहरण कर कार लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - Taxi driver kidnapped

राजधानी के मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक टैक्सी चालक का अपहरण कर कार लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महज 16 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही लूटी गई कार बरामद कर ली.

Taxi driver kidnapped and gang robbed, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Nov 3, 2019, 5:15 PM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी में पुलिस ने अपहरण और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने प्रदीप जाट, कृष्ण कुमार चौधरी और मनीष को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस की टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. आरोपियों के खिलाफ अपराधिक रिकॉर्ड भी मिले हैं.

टैक्सी चालक का अपहरण कर कार लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश

गौरतलब है कि 1 नवंबर को रात 10 बजे रामजीलाल टैक्सी लेकर फागी रोड से गुजर रहा था. इस दौरान दो लोगों ने सुनसान जगह पर हाथ देकर उसे रुकने का इशारा किया, जैसे ही रामजीलाल ने गाड़ी रोकी वैसे ही दो और युवक वहां पर आए और फिर चारों युवकों ने रामजीलाल के साथ जमकर मारपीट की. बता दें कि रामजीलाल के हाथ-पैर बांधकर उसे गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठा दिया.

पढ़ेंःमैत्री क्रिकेट मैच के दौरान जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का हुआ आमना-सामना

बदमाश रास्ते में एक सुनसान स्थान पर चलती गाड़ी से रामजीलाल को नीचे फेंक कर फरार हो गए. जिसके बाद रामजीलाल ने पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी और पुलिस ने कार में लगे जीपीएस के आधार पर बदमाशों का पीछा कर उन्हें सीकर के पास रानोली से दबोच लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details