जयपुर. देशभर में कभी नंबर वन आने वाले जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में अब धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. बीते दिनों एयरपोर्ट काउंसलिंग ऑफ इंडिया ने देश में सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची जारी की थी, जिसमें जयपुर एयरपोर्ट 13वें पायदान पर आया था. वहीं पिछले साल जयपुर एयरपोर्ट लिस्ट में दसवें स्थान पर आया था. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस साल एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या में 4 लाख 40 हजार की कमी दर्ज की गई है.
जयपुर एयरपोर्ट आया 13वें स्थान पर कोशिश कर दोबारा पहले पायदान पर लाएंगे...
जयपुर एयरपोर्ट की निदेशक जे एस बल्हारा की मानें तो 6 महीने से जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार सुधार देखा जा रहा है. वहीं, बल्हारा ने कहा कि अभी जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 और टर्मिनल 1 की बिल्डिंगों का विस्तार भी हो रहा है. जिसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में कमी आई है और सर्वेक्षण की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है. इसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक बल्हारा ने कहा कि आने वाले समय में एक बार वॉयस कोशिश करके जयपुर एयरपोर्ट को दोबारा से देश में नंबर वन एयरपोर्ट बनाया जाएगा.
पढ़ेंःपोषाहार तैयार करने वाली 5 लाख महिलाओं के हाथ खाली, CM से मदद की आस
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या...
जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वर्ष 2018 और 19 में कुल 54.71 लाख यात्रियों ने जयपुर से यात्रा की थी. वहीं, 2019 और 2020 में जयपुर एयरपोर्ट से 50.31 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जो कि पिछले साल की तुलना में 4 लाख 40 हजार कम है. पिछले साल के यात्री भार की बात की जाए तो इस बार यात्री भार में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
पिछले साल 10वें स्थान पर था जयपुर एयरपोर्ट...
जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले साल की तुलना की जाए तो पिछले साल जयपुर एयरपोर्ट को दसवां स्थान मिला था और जयपुर एयरपोर्ट गुवाहाटी और लखनऊ एयरपोर्ट से आगे था, लेकिन इस बार जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में कमी हुई और कोरोना वायरस से एविएशन सेक्टर को भी बड़ा नुकसान हुआ है. जिससे जयपुर एयरपोर्ट का पायदान 10वें स्थान से 13वें स्थान पर आ गया है. बता दें कि कुछ साल पहले जयपुर एयरपोर्ट पहले 1 स्थान पर हुआ करता था.
पढ़ेंःजयपुर में शुरू हुई कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी, प्रभारी मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया उद्घाटन
टर्मिनल 1 की बिल्डिंग से होगा फायदा...
वहीं, जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 को एक बार फिर 6 साल बाद यात्रियों के लिए दोबारा से चालू किया जा रहा है. टर्मिनल 1 को विदेशी यात्रियों को देखते हुए बनाया जा रहा है. वहीं टर्मिनल को राजस्थानी लुक भी दिया जा रहा है. टर्मिनल 1 से केवल अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का ही संचालन होगा. बल्हारा का कहना है कि टर्मिनल 1 के रेनोवेशन के बाद एक बार फिर जयपुर एयरपोर्ट की रैंकिंग में सुधार होगा और जीयर एयरपोर्ट दोबारा से पहले पायदान पर आ जाएगा.