जयपुर. जिले में बुधवार को चीन के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच ने स्टैच्यू सर्किल पर चीन के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे लगाए. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए के हटाए जाने पर चीन ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में इसके विरोध में प्रस्ताव लेकर आया है जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया.
स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर उसे बड़ा धक्का लगा है क्यों कि वहां के रास्ते पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाना चाहता था. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए अनुच्छेद 370 हटाना जरूरी था इससे आतंकवाद पर भी लगाम लगेगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन हमेशा पाकिस्तान का सहयोग करता रहा है इस बार भी जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का पाकिस्तान ने विरोध किया तो चीन ने फिर उसका समर्थन किया है.