राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - article 370

जयपुर के स्टैच्यू सर्किल में बुधवार को स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए के मामले पर पाकिस्तान का समर्थन करने पर किया.

चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, Protest against China

By

Published : Aug 21, 2019, 10:26 PM IST

जयपुर. जिले में बुधवार को चीन के विरोध में स्वदेशी जागरण मंच ने स्टैच्यू सर्किल पर चीन के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के नारे लगाए. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 ए के हटाए जाने पर चीन ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल में इसके विरोध में प्रस्ताव लेकर आया है जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने यह विरोध प्रदर्शन किया.

चीन के खिलाफ कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ सख्ती से पेश आ रहा है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर उसे बड़ा धक्का लगा है क्यों कि वहां के रास्ते पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाना चाहता था. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास के लिए अनुच्छेद 370 हटाना जरूरी था इससे आतंकवाद पर भी लगाम लगेगी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि चीन हमेशा पाकिस्तान का सहयोग करता रहा है इस बार भी जब जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का पाकिस्तान ने विरोध किया तो चीन ने फिर उसका समर्थन किया है.

पढ़ें.सिरोही: अज्ञात बदमाशों ने युवक को पीटा...नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी भी हुए घायल

महानगर संयोजक आयुष शर्मा ने कहा कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा लगातार चीनी समान और चीनी कंपनियों के बहिष्कार का आह्वान किया जाता रहा है. स्वदेशी जागरण मंच के प्रयासों के कारण ही चीन के सामान का बहिष्कार आम समाज द्वारा किया जाने लगा है. आयुष ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने की अपील की.चीन के इस कदम से भारत की जनता में रोष है. प्रदर्शन के दौरान सुरेश सैनी, अवधेश शर्मा, प्रकाश ठाकुरिया, शुभम, मुकेश सैनी, कुलदीप आदि मौजूद थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details