राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Suicide Case: काम की तलाश में गांव से शहर आए युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या - Man who came to Jaipur in search of job hanges himself

राजधानी में गांव से काम की तलाश में शहर आए युवक ने आत्महत्या (Jaipur Suicide Case) कर ली. युवक 1 हफ्ते पहले ही शहर नौकरी ढूंढने आया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है.

Jaipur Suicide Case
काम की तलाश में गांव से शहर आए युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Jun 2, 2022, 10:47 PM IST

जयपुर. राजधानी के करणी विहार थाना इलाके में काम की तलाश में गांव से शहर आए युवक ने गुरुवार को (Jaipur Suicide Case) फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. थानाधिकारी जयसिंह बसेरा ने बताया कि रणबीर सिंह नामक युवक 1 सप्ताह पहले मकराना से काम की तलाश में करणी विहार में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पर आया था. रणबीर सिंह पिछले 1 सप्ताह से जयपुर में काम ढूंढ रहा था, लेकिन उसे कहीं भी काम नहीं मिल रहा था. रणबीर जिस रिश्तेदार के घर पर रुका था, वो बुधवार को काम से शहर से बाहर चले गए. इस दौरान उनकी पत्नी भी गुरुवार सुबह अपने एक रिश्तेदार के घर पर चली गई थी.

इस दौरान रणबीर अपने रिश्तेदार के घर पर अकेला था. गुरुवार रात को उसने कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. रणबीर का रिश्तेदार जब काम से वापस घर लौटा तब उसने रणबीर को फंदे से झूलता देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. फिलहाल मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस रणबीर ने आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है.

पढ़ें. Rajasthan MBBS Student Suicide: राजस्थान के एमबीबीएस छात्र ने एम्स ऋषिकेश में किया सुसाइड, भवन की छठी मंजिल से कूदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details