जयपुर.राजधानी के कानोता बांध में कूदकर (Jaipur Suicide Case) एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना का पता उस वक्त चला जब स्थानीय लोगों ने बांध में शव को तैरते देखा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें मृतक की पहचान आगरा रोड निवासी महादेव शर्मा के रूप में हुई है.
सुसाइड नोट में महादेव शर्मा ने एक महिला और एक पुलिस कर्मी की ओर से प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या करने की बात कही है. नोट में महादेव शर्मा ने लिखा कि 2 साल पहले उसने सुमन देवी नाम की महिला को 3.50 लाख रुपए दिए थे. पैसे वापस मांगने पर महिला मुकेश डाकोत नाम के पुलिसकर्मी के जरिए उसे धमकी दिलवाया करती थी. सुसाइड नोट मे ये भी लिखा है कि महादेव शर्मा जब भी सुमन से पैसे मांगता, तो उसे बदनाम करने और इज्जत खराब करने की धमकी देती थी. इसके कारण उस पर साढ़े 6 लाख रुपए का कर्ज भी हो गया था.