राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Suicide Case: कानोता बांध में मिला व्यक्ति का शव, सुसाइड नोट में पुलिस वाले पर लगाया प्रताड़ना का आरोप...2 लोगों पर मामला दर्ज - etv bharat rajasthan news

जयपुर के कानोता बांध में एक व्यक्ति का शव मिला (Jaipur Suicide Case) है. पुलिस को शव के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस इसी नोट के आधार पर जांच में जुट गई है.

dead body found in kanota dam
व्यक्ति ने कानोता बांध में कूद कर की आत्महत्या

By

Published : Apr 8, 2022, 2:25 PM IST

जयपुर.राजधानी के कानोता बांध में कूदकर (Jaipur Suicide Case) एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना का पता उस वक्त चला जब स्थानीय लोगों ने बांध में शव को तैरते देखा. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को निकालने के लिए सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया. पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसमें मृतक की पहचान आगरा रोड निवासी महादेव शर्मा के रूप में हुई है.

सुसाइड नोट में महादेव शर्मा ने एक महिला और एक पुलिस कर्मी की ओर से प्रताड़ित किए जाने पर आत्महत्या करने की बात कही है. नोट में महादेव शर्मा ने लिखा कि 2 साल पहले उसने सुमन देवी नाम की महिला को 3.50 लाख रुपए दिए थे. पैसे वापस मांगने पर महिला मुकेश डाकोत नाम के पुलिसकर्मी के जरिए उसे धमकी दिलवाया करती थी. सुसाइड नोट मे ये भी लिखा है कि महादेव शर्मा जब भी सुमन से पैसे मांगता, तो उसे बदनाम करने और इज्जत खराब करने की धमकी देती थी. इसके कारण उस पर साढ़े 6 लाख रुपए का कर्ज भी हो गया था.

पढ़ें-Suicide Case in Jaipur: मालिक के घर नौकरानी ने की आत्महत्या

6 दिनों से लापता था महादेव शर्मा:परिजनों ने बताया कि पिछले (dead body found in kanota dam) 6 दिनों से महादेव शर्मा लापता था. इस मामले में उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. फिलहाल सुसाइड नोट के आधार पर कानोता थाना पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details