जयपुर. राजधानी में राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट्स के विद्यार्थियों का गुस्सा एक बार फिर फुट गया है. बता दें कि विद्यार्थी और फाइन आर्ट्स से जुड़े शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर धरना प्रदर्शन किया. उधर, इस मामले पर प्रिंसिपल ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की फाइन आर्ट्स फैकल्टी भर्ती की जो मांग है. उसको लेकर आयुक्तालय को पत्र लिख दिया गया है और अब समझ नहीं आ रहा है कि विद्यार्थी विरोध किस बात का कर रहे है.
बता दें की चार महीने पहले भी विद्यार्थियों ने लगातार धरना प्रदर्शन कर अयोग्य शिक्षकों और प्रिंसिपल को हटाने की मांग की थी. जिसके बाद कॉलेज आयुक्तालय ने शिक्षकों और प्रिंसिपल को स्कूल ऑफ आर्ट से बिना कोई ट्रांसफर आर्डर के रिलीव तो कर दिया था लेकिन, उनको आयुक्तलय में जॉइन करवा दिया. जिससे प्रिंसिपल हाई कोर्ट से स्टे लेकर आ गई. वहीं अब विद्यार्थियों को ये चिंता सताने लगी है कि अयोग्य शिक्षक भी कोर्ट से स्टे लेकर वापस जॉइन ना कर ले.