जयपुर.राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रों ने फीस माफी को लेकर शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मेन गेट पर छात्रों ने बैठकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों फीस माफ करने और कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाए.
छात्रों ने फीस बढ़ोत्तरी को लेकर किया प्रदर्शन इस मौके पर सैकड़ों की तादात में छात्र मौजूद रहे. वहीं छात्रों का कहना है कि जब फीस माफ करने को लेकर कुलपति से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सिंडीकेट की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः आर्थिक सुधारों को लेकर कांग्रेस का रोना, 55 साल में खुद कुछ नहीं कर पाए : सतीश पूनिया
छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हर साल विश्वविद्यालय ने फीस में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है. ऐसे में छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय को एक प्रपोजल बनाकर राज्य सरकार को भेजना चाहिए, जिससे हमारी मांगें पूरी हो सकेंगी. वहीं छात्रों ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय की ओर से हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आमरण अनशन पर बैठेंगे और कुलपति का घेराव करेंगे.