जयपुर.राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में कला शिक्षकों को लेकर छात्रों की मांग का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. छात्र कला के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इन विद्यार्थियों ने पहले पेंटिंग्स बनाकर विरोध किया, तो वहीं गुरुवार को विरोध के 21वें दिन पांच छात्राओं ने काले कपडे़ पहनकर साइलेंट आर्ट के जरिए विरोध जताया. साथ ही विद्यार्थियों ने मांग पूरी नहीं होने पर कॉलेज प्राचार्या के सामने जमकर हंगामा किया.
वहीं विद्यार्थियों के हंगामे को रोकने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान तीन छात्राओं की तबियत भी खराब हो गई. जिन्हे अस्पताल पंहुचाया गया. बता दें, विद्यार्थियों ने साइलेंट आर्ट के जरिए यह दर्शाने का प्रयास किया कि उनका भविष्य अंधकार में चला गया है. साथ ही जो रंग है वो भी कलाकारों की जिंदगी से दूर जा रहा है.