राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट की छात्रओं ने किया साइलेंट आर्ट के जरिए किया विरोध - Jaipur Protests

राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में कला शिक्षकों को लेकर छात्रों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है. जिसके तहत गुरुवार को पांच छात्राओं ने काले कपडे़ पहनकर साइलेंट आर्ट के जरिए विरोध जताया.साथ ही विद्यार्थियों ने मांग पूरी नहीं होने पर कॉलेज प्राचार्या के सामने जमकर हंगामा किया.

जयपुर की खबर  Rajasthan School of Art
छात्राओं ने काले कपडे़ पहनकर साइलेंट आर्ट के जरिए जताया विरोध

By

Published : Nov 28, 2019, 9:46 PM IST

जयपुर.राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट में कला शिक्षकों को लेकर छात्रों की मांग का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. छात्र कला के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इन विद्यार्थियों ने पहले पेंटिंग्स बनाकर विरोध किया, तो वहीं गुरुवार को विरोध के 21वें दिन पांच छात्राओं ने काले कपडे़ पहनकर साइलेंट आर्ट के जरिए विरोध जताया. साथ ही विद्यार्थियों ने मांग पूरी नहीं होने पर कॉलेज प्राचार्या के सामने जमकर हंगामा किया.

छात्राओं ने काले कपडे़ पहनकर साइलेंट आर्ट के जरिए जताया विरोध

वहीं विद्यार्थियों के हंगामे को रोकने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. इस दौरान तीन छात्राओं की तबियत भी खराब हो गई. जिन्हे अस्पताल पंहुचाया गया. बता दें, विद्यार्थियों ने साइलेंट आर्ट के जरिए यह दर्शाने का प्रयास किया कि उनका भविष्य अंधकार में चला गया है. साथ ही जो रंग है वो भी कलाकारों की जिंदगी से दूर जा रहा है.

पढ़ें: नागौर में निकाय चुनाव हारी भाजपा, लेकिन RLP की कोई जिम्मेदारी नहीं, बेनीवाल का इशारा तो यही है!

उधर, जहां प्राचार्य कोर्ट के आदेशों के बाद वापस प्राचार्य के पद पर बैठी है तो वहीं आयुक्तालय के निर्देशानुसार शिक्षिका ममता चतुर्वेदी भी वापस लौट आई, लेकिन विद्यार्थियों के बढ़ते विरोध को देखते हुए आयुक्तालय ने नए आदेश जारी कर ममता चतुर्वेदी को हटा दिया. इस मामले पर आयुक्तालय कोर्ट आदेश का हवाला देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल रहा है, जबकि स्टूडेंट्स लगातार अयोग्य प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details