जयपुर.कोविड-19 की दूसरी लहर के प्रसार को रोकने के लिए 5 अप्रैल से 19 अप्रैल तक विशेष गाइडलाइन के साथ टीकाकरण जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. महामारी के प्रसार की श्रृंखला को तोड़ने के लिए ये विशेष गाइडलाइन बनाई गई है. इस बीच नगर निगम प्रशासन ने कोरोना गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई कर रहा है. वहीं, अब जल्द टीकाकरण के लिए भी निगम स्तर पर शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है.
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को 1729 पॉजिटिव मरीज सामने आए. अकेले राजधानी में 258 पॉजीटिव केस मिले. जबकि, कोरोना वैक्सीनेशन में जयपुर फिसड्डी साबित हो रहा है. ऐसे में अब कोरोना रोकथाम और वैक्सीनेशन के लिए ग्रेटर नगर निगम ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. ग्रेटर नगर निगम की सतर्कता शाखा ने कोविड-19 महामारी के दौरान बिना मास्क लगाए विक्रेता, क्रेता, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला. रविवार को की गई कार्रवाई में बिना मास्क लगाए 15 विक्रेताओं से 7500 जुर्माना राशि वसूली, जबकि बिना मास्क लगाए 5 क्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए 2500 जुर्माना राशि वसूल की.