जयपुर.राजधानी के वैशाली नगर इलाके के डी ब्लॉक में रहने वाले चिकित्सक सुनीत सोनी के मकान में सेंधमारी कर सुरंग बनाकर चांदी चुराने का प्रकरण काफी चर्चाओं में रहा. अब इस मामले में एसओजी ने अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए 5 ज्वेलर्स को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं, गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल ने जिन ज्वेलर्स को चांदी बेची है, उनसे चांदी खरीदने का पूरा हिसाब किताब मांगा गया है. एसओजी के नोटिस के बाद राजधानी के सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. इसके साथ ही एसओजी की एसआईटी ने जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि सुरंग बनाकर चांदी चुराने के प्रकरण में जो काम जयपुर पुलिस 14 दिन में नहीं कर पाई, उसे एसओजी ने महज 3 दिन में करके दिखा दिया. एसओजी की एसआईटी ने उन ज्वेलर्स का पता लगाया है, जिन्हें गैंग के सरगना शेखर अग्रवाल ने चिकित्सक सुनीत सोनी के मकान से चुराई गई चांदी बेची थी. इसके बाद एसओजी ने ऐसे पांच ज्वेलर्स को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. नोटिस मिलने पर वीरेंद्र गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल और भंवर लाल एसओजी मुख्यालय पहुंचे. पूछताछ में तीनों ही व्यापारियों ने शेखर अग्रवाल से चांदी खरीदने की बात कबूली है, जिसे लेकर एसओजी की तरफ से तीनों ज्वेलर्स से चांदी खरीदने का हिसाब किताब मांगा गया है. वहीं, नोटिस भेजने के बावजूद भी दो ज्वेलर्स किशोर और मातादीन एसओजी मुख्यालय नहीं पहुंचे, जिन्हें एक बार फिर से नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. पूछताछ में ज्वेलर्स ने शेखर अग्रवाल से बाजार मूल्य के हिसाब से चांदी खरीदने और उसका भुगतान करने की बात कबूली है और इसके साथ ही लेन-देन का हिसाब भी एसओजी को सौंपा है. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में एसओजी की जांच लगातार जारी है और जल्द ही प्रकरण में बड़ा खुलासा होने की संभावना है.