राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में छाए प्रदेश के Shooters - Jaipur Asian Shooting Championship

हाल ही में आयोजित हुई 14वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के शूटर्स ने देश का ही नहीं बल्कि प्रदेश का अभिमान बढ़ाया है. इस प्रतियोगिता में राजस्थान के शूटर्स ने कुल 7 मेडल अपने नाम किए हैं.

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप आयोजित, Jaipur Asian Shooting Championship

By

Published : Nov 15, 2019, 5:56 PM IST

जयपुर.दोहा कतर में आयोजित हुई 14वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के शूटर्स ने देश का ही नहीं बल्कि प्रदेश का अभिमान बढ़ाया है. शूटर्स ने इस प्रतियोगिता में कुल 7 मेडल अपने नाम किए और खासकर राजस्थान के विवान कपूर ने इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया.

14वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के शूटर्स ने जीते 7 मेडल

शूटर्स ने एशियन शूटिंग चैंपियन शिप में देश के लिए कुल 7 मेडल जीते. राजस्थान के शूटर विवान कपूर ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में देश के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. कपूर ने इस चैंपियनशिप में भारत के लिए कुल 3 गोल्ड मेडल जीते. विवान ने इस प्रतियोगिता में जूनियर पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा, टीम स्पर्धा और मिक्स टीम स्पर्धा में यह गोल्ड मेडल अपने नाम किए.

यह भी पढ़ेंः VIDEO : 14 वर्षीय ईशा सिंह ने एशियाई शूटिंग चैम्पियनशिप में जीते तीन गोल्ड मेडल

इसके अलावा इस शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश के ही मनवादित्य, दर्शना राठौड़, कार्तिकी सिंह शक्तावत ,भावेश शेखावत और आध्या तायल ने भी मेडल जीते. इस शूटिंग चैंपियनशिप में प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखवाया है. इन शूटर्स ने यह मेडल व्यक्तिगत और मिक्स टीम इवेंट में हासिल किए. ऐसे में राजस्थान राइफल एसोसिएशन ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details