जयपुर. हर साल की भांति इस साल भी नेशनल कैडेट कोर डे 20 नवबंर को धूमधाम से मनाया जाएगा. महाराज कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित होगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे. वहीं इस बार समारोह में गणमान्य नागरिक और आमजन भी इसमें शामिल होंगे.
एनसीसी के एडीजी आरएम कुमारासामी ने बताया कि समारोह में प्रदेशभर से एनसीसी कैडेट्स परेड में शामिल होंगे. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राजस्थानी संस्कृति के बारे में अवगत कराया जाएगा. इस मौके पर 60 सालों से लगातार आरडी परेड में शामिल होने का गौरव प्राप्त राजस्थान एनसीसी की गल्र्स कैडेट्स बैंड की शानदार स्वर लहरियां बिखरेगी.