जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में उस समय हंगामा हो गया, जब कांग्रेस महासचिव अजीत सिंह शेखावत और मंत्री राजेंद्र यादव के ड्राइवर के बीच कहासुनी हो गई. सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री राजेंद्र यादव जनसुनवाई करने पहुंचे थे और उनकी गाड़ी कांग्रेस मुख्यालय के बाहर खड़ी थी. जनसुनवाई खत्म होने पर मंत्री बाहर आने लगे तो कांग्रेस महासचिव अजीत सिंह शेखावत भी अपनी गाड़ी पीसीसी के बाहर पार्क कर रहे थे.इसी दौरान उनकी मंत्री राजेंद्र यादव के ड्राइवर से बहस हो गई.
मंत्री के ड्राइवर से भिड़े प्रदेश कांग्रेस महासचिव, पार्किंग को लेकर कहासुनी - ड्राइवर आपस में भिड़े
राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सोमवार को हंगामा हो गया. प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजीत सिंह शेखावत और मंत्री राजेंद्र यादव के ड्राइवर गाड़ी पार्क करने को लेकर आपस में भिड़ गए.
कांग्रेस नेता और ड्राइवर के बीच कहासुनी
पढ़ेंः नागरिक संशोधन बिल को लेकर अविनाश पांडे बोले- लोकसभा में हमारे सांसद इस पर अपना पक्ष रखेंगे
गनीमत रही, कि उसी समय मंत्री राजेंद्र यादव भी जनसुनवाई करके बाहर निकले थे, जिसके चलते उन्होंने पूरे मामले को संभाल लिया. इसके बाद नाराज कांग्रेस महासचिव ने मंत्री राजेंद्र यादव को कहा, कि ऐसे बदतमीज ड्राइवरों को हटाना चाहिए, जिसके बाद मंत्री राजेंद्र यादव ने कांग्रेस महासचिव अजीत सिंह शेखावत को शांत करवाया.