राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खेल के जरिए राजस्थान बनेगा निरोगीः मंत्री अशोक चांदना - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य खेलों का आगाज शुक्रवार से हुआ है, जहां एसएमएस स्टेडियम के अलावा विभिन्न स्कूलों और कॉलेज ग्राउंड पर अलग-अलग खेलों से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है.

state will be made healthy through sports, jaipur news, जयपुर न्यूज
खेल के माध्यम से प्रदेश को बनाया जाएगा निरोगी

By

Published : Jan 3, 2020, 4:39 PM IST

जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शुक्रवार से राज्य खेलों का आगाज होने जा रहा है. इन राज्य खेलों के अंदर प्रदेशभर से आए करीब 8000 खिलाड़ी 18 खेलों में भाग ले रहे हैं. जिसकी शुरुआत राजधानी जयपुर के अलग-अलग स्थानों से हुई है.

खेल के माध्यम से प्रदेश को बनाया जाएगा निरोगी

इस मौके पर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि खेलों के स्तर को अभी और ऊंचाई तक सरकार लेकर जाएगी. राज्य खेल एक छोटी सी शुरुआत है. मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान की कल्पना की है. तो ऐसे में खेलों के माध्यम से प्रदेश के लोगों को निरोगी बनाया जाएगा. इन राज्य खेलो का मकसद प्रदेश के खिलाड़ियों का भविष्य सुरक्षित रखना है और वहीं हाल ही में सरकार ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान लागू कर दिया है.

पढ़ेंःराज्य खेलों का गुरुवार को होगा शुभारंभ, वहीं 3 तारीख से 6 तारीख तक चलेंगे राज्य खेल

वहीं उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. खेल मंत्री अशोक चांदना ने यह भी कहा कि राज्य खेलों का आगाज कांग्रेस की सरकार की ओर से किया गया है तो ऐसे में अब हर साल इस तरह के खेलों का आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details