जयपुर. तकनीकी युग में अब राजस्थान पुलिस ( Rajasthan Police ) भी डिजिटल हो रही है. नई टेक्नोलॉजी से जहां जटिल से जटिल काम करना भी आसान हुआ है, वहीं मैन पावर की बचत भी होने लगी है. पुलिस विभाग भी खुद को टेक्नोलॉजी के साथ अपग्रेड कर रहा है. प्रदेश में आज प्रत्येक थाना डिजिटल के मामले में काफी मजबूत है. इसका फायदा पुलिस की कार्यप्रणाली में भी देखने को मिल रहा है. पुलिस थानों के Digitalization से ना केवल पुलिसकर्मियों को, बल्कि परिवादियों और आमजन को भी काफी राहत मिली है.
Digitalization से आमजन को फायदा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि आज प्रत्येक थाने और कार्यालय नई तकनीक सीसीटीएनएस ( Crime and Criminal Tracking Network and System ) पर काम करते हैं. एफआईआर दर्ज करने, केस डायरी, केस का निष्कर्ष चालान या एफआर यह तमाम चीजें सीसीटीएनएस के माध्यम से की जाती है. जहां पहले पीड़ित व्यक्ति थानों में अपनी शिकायत लेकर परिवाद दर्ज कराने पहुंचते थे, वह काम भी अब घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से होने लगा है. आमजन आज rajcop app एप या फिर पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से अपनी शिकायतों का स्टेटस देख सकते हैं. साथ ही FIR पर पुलिस कार्रवाई की प्रोग्रेस के बारे में जानकारी ले सकते हैं और FIR की कॉपी भी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं.
सीसीटीवी कैमरे से जुड़े कंट्रोल रूम
एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पूरे शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर से जुड़े हैं. जिनकी मॉनिटरिंग लगातार पुलिसकर्मी द्वारा की जा रही है और किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति के दिखाई देने पर तुरंत संबंधित थाने को सूचित कर कार्रवाई की जाती है. इसके साथ ही आमजन को भी इसका काफी फायदा हुआ है. यदि किसी व्यक्ति का कोई सामान किसी स्थान पर छूटा है या चोरी हुआ है या फिर उसका कोई परिचित लापता हुआ है, तो वह व्यक्ति भी उस स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग पुलिस कंट्रोल रूम अभय कमांड सेंटर में आकर देख सकता है.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: यहां हर पग हांफते हौसले, नौकरियों में आरक्षण के बावजूद भी भ्रष्टाचार के आगे बेबस दिव्यांग