जयपुर.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के दावे के अनुसार सोडाला एलिवेटेड रोड का काम जनवरी में पूरा होता नहीं दिख रहा (Jaipur Sodala Elevated Work incomplete). अभी अंबेडकर सर्किल से सोडाला की तरफ आने वाले और सोडाला से अंबेडकर सर्किल को जाने वाले रैंपों का फिनिशिंग वर्क नहीं हो पाया है. जबकि कर्व पॉइंट और रेलवे पार्ट का काम अधूरा ही पड़ा है.
सोडाला एलिवेटेड के काम पूरा होने की पहली डेडलाइन के सवा तीन साल बाद भी काम अधूरा ही है. हालांकि, अब जेडीसी ने संबंधित अभियंताओं को कार्य को गति देकर यूडीएच मंत्री के दावे के अनुरूप निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. प्रोजेक्ट का लगभग 92 फीसदी से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. बीते दिनों कर्व लॉन्चिंग और रेलवे के क्षेत्राधिकार में 36-36 मीटर लंबे स्पॉन लांच किए जा रहे थे. हालांकि, ईटीवी भारत ने जब मौके का जायजा लिया तो सामने आया कि स्टील गार्डर रखे हुए हैं लेकिन फिलहाल एलिवेटेड निर्माण का काम कर रही कंपनी में सर्च सिंपलेक्सिन्फ्राट्रक्चर्स ने काम रोका हुआ है. जेडीए का दावा है कि सोडाला एलिवेटेड के दोनों रैंप का काम पूरा कर लिया है, लेकिन यहां भी फिनिशिंग वर्क नहीं हो पाया है.