जयपुर.यदि आप सोडाला चौराहे (Accidents on sodala cross road) से होकर गुजरते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. एलिवेटेड रोड के नीचे स्थित सोडाला चौराहा इन दिनों 'हादसों का चौराहा' ज्यादा कहलाता है. इसके पीछे प्रमुख कारण जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 2 महीने पहले बनाई गई डामर की अत्याधुनिक किस्म की चमचमाती हुई सड़क है. यह सड़क देखने में जितनी खूबसूरत और आरामदायक लगती है, उससे कहीं ज्यादा हादसों का कारण बन रही है. जिस दिन से इस सड़क का निर्माण हुआ है उस दिन से लेकर आज तक एक दिन भी ऐसा नहीं गया कि यहां हादसे (accidents in jaipur) नहीं हुए हों.
इस सड़क पर लगातार हो रहे हादसों के चलते स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग जयपुर विकास प्राधिकरण (Jaipur Development Authority news) में अधिकारियों से गुहार भी लगा चुके हैं. लेकिन अब तक उनकी समस्या का किसी भी तरह का कोई समाधान नहीं किया गया है.
पढ़ें.Road Accident in Chaksu : ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, जलकर राख हुआ ट्रेलर...देखें VIDEO
2 महीने में हो चुके 50 से अधिक हादसे
सोडाला चौराहा पर जब से जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से डामर की नई चमचमाती हुई सड़क बनाई गई है तब से चौराहे पर मानों 'हादसों का ग्रहण ' लग गया हो. 2 महीने में इस नई सड़क पर 50 से भी अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं. उसके बावजूद प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इस रोड के बनने से पहले जहां एलिवेटेड रोड पर हादसे होते थे. वहीं अब एलिवेटेड रोड के नीचे सोडाला चौराहों पर हादसे बढ़ गए हैं. इस नई सड़क पर आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. कुछ हादसों में लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है. इसके बाद भी प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
सड़क पर फिसलन ज्यादा होने से बढ़े हादसे