जयपुर.वकीलों के विरोध के चलते डीजीपी एलएम लाठर ने एसआईटी का गठन कर बच्चियों को जल्द ढूंढ कर लाने का आश्वासन (Jaipur Sisters Missing Case) दिया है. जयपुर पुलिस की अनेक टीम लखनऊ, इंदौर, दिल्ली, भोपाल, मथुरा और कोटा सहित विभिन्न शहरों में बच्चियों की तलाश में जुटी (Special Team Handling Jaipur Missing Girl Case) हुई है. 3 फरवरी को जयपुर से लापता होने के बाद बच्चियों की आखिरी लोकेशन लखनऊ (No Clue of Jaipur Missing Siblings) पाई गई थी. जिसके आधार पर जयपुर पुलिस के साथ ही लखनऊ पुलिस की एक स्पेशल टीम (Special Team Of Lucknow Police) भी बच्चियों को लगातार तलाश करने में जुटी हुई है.
लखनऊ के बाद नहीं मिली लोकेशन:एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि 3 फरवरी को राजधानी के महेश नगर थाना इलाके से दो सगी बहनें लापता हुई थीं. दोनों ही बच्चियों की आखरी लोकेशन लखनऊ प्राप्त हुई थी और उसके बाद अब तक बच्चियों की कोई भी अन्य लोकेशन प्राप्त नहीं हुई है. बच्चियों की तलाश करने के लिए जो एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी टीम में एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम के सुपरविजन में डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा सहित 16 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. राजस्थान एसओजी और एटीएस भी बच्चियों की तलाश करने में एसआईटी की मदद करेगी. जयपुर पुलिस को उम्मीद है कि तमाम टीमों के अथक प्रयासों से दोनों बच्चियों को जल्द ही सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
पुलिस बोली- तलाश जारी है, मिलेगी सफलता पढ़ें- स्कूल से लापता सगी बहनों का 40 दिन बाद भी पुलिस को नहीं मिला सुराग, परिजनों ने दिया Ultimatum- 3 दिन में ढूंढो नहीं तो सड़क पर होगा आंदोलन
बच्चियों की तलाश में जुटे 100 पुलिसकर्मी: एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा का कहना है कि जिस दिन से बच्चियां गायब हुई उस दिन से ही जयपुर पुलिस ने बच्चियों की तलाश में अपने तमाम संसाधन झोंक दिए. इसके साथ ही ऐसे तमाम संभावित स्थान जहां पर बच्चियां जा सकती है वहां पर जयपुर पुलिस की विभिन्न टीम को भेजा गया है. जयपुर पुलिस के 100 पुलिसकर्मी (100 policemen in Search Of Jaipur Sisters) अलग-अलग शहरों में बच्चियों की तलाश में जुटे हुए हैं.
इसके साथ ही लखनऊ पुलिस की एक स्पेशल टीम भी जयपुर पुलिस की टीम के साथ मिलकर बच्चियों को तलाश करने का काम कर रही है. जयपुर से लगातार बैकअप टीम भी बच्चियों की तलाश में लगी पुलिस टीम के सपोर्ट के लिए भेजी जा रही है. जयपुर पुलिस की विभिन्न टीम अब तक 1500 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल चुकी है. अब तक की जांच में बच्चियों का किसी अन्य व्यक्ति के साथ जाना नहीं पाया गया है. जो फुटेज सामने आए हैं उसमें दोनों अकेली ही घूमती नजर आ रही हैं.
नहीं मिला बच्चियों का डिजिटल: एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा का कहना है कि जिस दिन से बच्चियां लापता हुई है उस दिन के बाद से उनका किसी अन्य व्यक्ति के संपर्क में आना अब तक की जांच में सामने नहीं आया है. इसके साथ ही लापता होने के बाद से ही बच्चियों ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट नहीं किया है और अन्य किसी भी तरह की डिजिटल एक्टिविटी नहीं की है. ऐसे में डिजिटल फुटप्रिंट के अभाव में (absence of digital footprint) बच्चियों को तलाश करने में कुछ परेशानियों का सामना जयपुर पुलिस को करना पड़ रहा है. हालांकि जयपुर पुलिस के अधिकारियों को पूरा विश्वास है और दावा कर रही है कि तमाम टीमों के कोआर्डिनेशन का फल जरूर मिलेगा और बच्चियों को जल्द ढूंढ लिया जाएगा.
पढ़ें- Girl Missing Case in Jaipur : 13 जनवरी से लापता बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने थाने पर किया प्रदर्शन
आश्वासन के बाद वकीलों ने किया धरना समाप्त: लापता हुई दोनों बच्चियों को अब तक ढूंढ कर ना लाने और जयपुर पुलिस के ढीले रवैए को लेकर 2 दिन से राजधानी जयपुर में विरोध कर रहे वकीलों ने हाई कोर्ट के बाहर सड़क पर किए जा रहे अपने धरने को मंगलवार शाम जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मिले आश्वासन के बाद समाप्त करने की घोषणा की. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने वकीलों को आश्वस्त किया कि जयपुर पुलिस एसओजी व एटीएस के साथ मिलकर अपनी पूरी ताकत झोंक देगी और बच्चियों को जल्द से जल्द तलाश कर वापस लाएगी. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने वकीलों को कहा कि वह इस पूरे प्रकरण को लेकर लगातार लखनऊ पुलिस कमिश्नर से संपर्क में है. साथ ही बच्चियों की तलाश में जुटी हुई पुलिस टीम से रोजाना फीडबैक भी लिया जा रहा है.