राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: धनतेरस पर ग्राहकों के लिए तरसे दुकानदार... - धनतेरस पर कारोबार

जयपुर में धनतेरस पर दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद थी, लेकिन कोरोना के कारण लोग खरीदारी करने बाजारों में नहीं पहुंच रहे हैं. कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक्स का व्यापार इस बार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.

dhanteras 2020,  business on dhanteras
जयपुर में धनतेरस पर कारोबार

By

Published : Nov 12, 2020, 8:11 PM IST

जयपुर. कोरोना का असर इस बार त्योहारी सीजन पर दिख रहा है. दिवाली पर लोग पहले की तुलना में खरीदारी करने से बचते नजर आ रहे हैं. 13 नवंबर को धनतेरस है, लेकिन बाजारों में खरीदारी की रौनक नहीं दिख रही है. व्यापारियों का कहना है कि उन्हें दिवाली पर अच्छे मुनाफे की उम्मीद थी, लेकिन बाजार में रौनक नहीं है और खरीदार भी काफी कम संख्या में आ रहे हैं.

पढ़ें:धौलपुर में दिवाली के त्यौहार पर कोरोना महामारी का असर, धनतेरस पर बिक्री नहीं होने से दुकानदार निराश

एमआई रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारी और कपड़ा व्यापारी सुरेश सैनी का कहना है कि इस कोरोना महामारी के दौरान टेक्सटाइल और गारमेंट कारोबार पर काफी असर देखने को मिला है. उम्मीद जताई जा रही थी कि दिवाली के दौरान कपड़े से जुड़ा कारोबार एक बार फिर परवान चढ़ेगा लेकिन सिर्फ 30 से 35% ही व्यापार अभी तक गति पकड़ पाया है.

धनतेरस पर कारोबार हुआ प्रभावित

बीते साल के मुकाबले सिर्फ कुछ प्रतिशत ही बाजार में लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं और खासकर रेडीमेड गारमेंट से जुड़ा कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. वहीं, बाजार में खरीदारी करने आ रहे लोगों का यह भी कहना है कि कोरोना का असर बाजार में देखने को मिला है और इस दिवाली पर भी सिर्फ जरूरत से जुड़ी वस्तुएं ही खरीदने पहुंच रहे हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स का कारोबार प्रभावित...

जयपुर के इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि कोरोना के कारण इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबार बीते कुछ समय से काफी प्रभावित हुआ है. धनतेरस पर उम्मीद थी कि इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार परवान चढ़ेगा लेकिन फिलहाल अभी ऐसा देखने को नहीं मिला है. दिवाली पर लाइटिंग से जुड़ा और डेकोरेशन का सामान सबसे अधिक बिका करता था और हर दिन करीब 5 से 10000 हजार की आमदनी होती थी, लेकिन इस बार यह आमदनी सिर्फ 500 से 1000 रुपए पर सिमट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details