राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RU में दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुरू

राजस्थान यूनिवर्सिटी के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो चुकी है. जिसे फर्स्ट ईयर, एमए और पीजी प्रीवियस के छात्र- छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे.

जयपुर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन Jaipur Rajasthan University

By

Published : Nov 11, 2019, 11:50 PM IST

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी की ओर से सोमवार से दूसरे चरण की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई. यह आवेदन 11 नवंबर से 25 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क भरे जाएंगे. वहीं दूसरे चरण में फर्स्ट ईयर, एमए और पीजी प्रीवियस के छात्र छात्राएं परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे. इसके साथ 100 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म 26 नवंबर से 2 दिसंबर और 3 दिसंबर से 11 दिसंबर तक 500 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म भरे जा सकेंगे. परीक्षा आवेदन संबंधी विस्तृत कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

RU में दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुरू

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. जिस बार विलंब शुल्क समेत विवि प्रशासन ने अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के तीन मौके दिए है. प्रशासन ने 100 रुपए और 500 रुपए विलंब शुल्क निर्धारित किया है. इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद फीस भी ऑनलाइन जमा करानी होगी.

पढ़ें- जयपुर : ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, तो वहीं हरमाड़ा में मिला नवजात का कटा हुआ सर

वहीं गुप्ता ने बताया कि परीक्षा फॉर्म दो चरणों में ऑनलाइन भरे जा रहे है. साथ ही फॉर्म की हार्ड कॉपी भी जमा की जा रही है, ताकि कोई परेशानी ना हो. इसके तहत पहले चरण में कुछ कोर्स में पूरक रहे परीक्षार्थी 4 से 18 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकेंगे. इसके साथ ही 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 19 नवंबर से 25 नवंबर और 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे. परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि इस बार परीक्षा में 6 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा में बैठने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details