राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RAS की बहन की हत्या मामला : डीपी नहीं बदली तो हुआ शक, घर जाकर देखा तो रेलिंग पर बंधी मिली लाश - govt teacher murder case jaiupr

जयपुर शहर में अज्ञात बदमाशों ने एसडीएम की बहन को बंधक बनाकर उसकी हत्या कर दी. वारदात शहर के शिप्रापथ इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर- 23 में हुई. बताया जा रहा है कि रोज सुबह विद्या देवी अपने सोशल मीडिया पर डीपी लगाती थी. आज सुबह डीपी अपडेट नहीं होने पर ऑफिस स्टाफ ने कॉल कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. वहीं, पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जयपुर एसडीएम की बहन की घर में हत्या, Jaipur SDM sister murdered at home
जयपुर एसडीएम की बहन की घर में हत्या

By

Published : Jan 11, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 3:15 PM IST

जयपुर. शहर में एसडीएम की बहन को बंधक बनाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जहां शहर के शिप्रा पथ थाना इलाके में थड़ी मार्केट के पास सेक्टर 23 में अज्ञात बदमाशों ने जयपुर एसडीएम की बहन की हत्या कर दी. बता दें कि मृतका विद्या देवी घर में अकेली रहती थी, बच्चे भोपाल में रहते हैं.

जयपुर एसडीएम की बहन की घर में हत्या

मृतका का छोटा भाई युगांतर शर्मा जयपुर में एसडीएम के पद पर है. सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी साउथ हरेंद्र महावर, एसीपी मानसरोवर संजीव चौधरी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर घटनास्थल के साक्ष्य जुटाए गए. वहीं शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

हालांकि प्रथम दृष्टया पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस हत्या और लूट दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. हालांकि लूट की वारदात अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. पड़ोसियों के मुताबिक सुबह करीब 6:30 बजे विद्या देवी घर से बाहर निकली थी और दूध लेते हुए भी देखा गया है. इसके बाद गाय को चारा डालने गई थी. जिसके बाद वह घर में चली गई. पुलिस ने डॉग स्क्वायड और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक मृतका विद्या देवी रोज सुबह अपने सोशल मीडिया पर डीपी लगाती थी. आज सुबह डीपी अपडेट नहीं होने पर ऑफिस स्टाफ ने कॉल कर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, जिसके बाद पड़ोसियों को फोन करके बात करवाने के लिए कहा गया, जब पड़ोसी दरवाजा खोलने पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद था. इसके बाद छत पर जाकर देखा तो महिला रेलिंग से बंधी हुई मिली.

पढ़ें-भाजपा का विजन डाक्यूमेंट ही कांग्रेस के लिए ब्लैक पेपरः अरुण चतुर्वेदी

मृतका महिला के हाथ पैर बंधे हुए थे. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मृतका के भाई जयपुर एसडीएम युगांतर शर्मा भी मौके पर पहुंचे. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मृतका विद्या देवी सरकारी स्कूल में टीचर थी और अकेले ही घर में रहती थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Last Updated : Jan 11, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details