राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

1581 करोड़ रुपए की लागत से स्कूलों का होगा निर्माण कार्यः मंत्री डोटासरा

जयपुर में शिक्षा विभाग में कार्यरत अभियंताओं की एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला को संबोधित कर रहे शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी अभियंताओं को विद्यालय भवनों, कक्षा कक्षा के निर्माण में एकरूपता के साथ उच्च गुणवत्ता मानकों, ग्रीन बिल्डिंग विचार को ध्यान में रखकर कार्य करने का आह्वान किया है.

Minister of State for Education said that the construction work of the school will be done at a cost of 1581 crore, jaipur news, जयपुर न्यूज
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा 1581 करोड़ की लागत से होगा स्कूल का निर्माण कार्य

By

Published : Dec 9, 2019, 6:44 PM IST

जयपुर. राजधानी में प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग में कार्यरत अभियंताओं की एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मंत्री डोटासरा ने बताया कि 14 हजार से अधिक कक्षा कक्ष निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 1581 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान भी कर दिया है.

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा 1581 करोड़ की लागत से होगा स्कूल का निर्माण कार्य

वहीं मंत्री डोटासरा ने अभियंताओं को कहा कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि इसमें विभाग में कार्यरत 250 अभियंताओं को विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने की पहल की गई है. विद्यालय भवन निर्माण कार्य चाइल्ड फ्रेंडली हो. उन्होंने निर्माण कार्यों में भवन की छतों पर जल रुकने सीलन आने आदि की कमियों को विशेष ध्यान में रख उच्च गुणवत्ता के निर्माण कार्य करने पर जोर दिया.

पढ़ेंःउदयपुर: भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू, मंत्री अरुण चतुर्वेदी और विधायक मदन दिलावर ने ली अहम बैठक

बता दें कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्यो को अभियंता पर्यावरण अनुकूल करने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहतरीन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों से संबंधित निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो इसे भी सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details