जयपुर.महाराष्ट्र के पालघर में मॉब लिंचिंग में जूना अखाड़ा के संतों की निर्मम हत्या से छोटी काशी जयपुर के संतों- महंतों ने घटना के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश अध्यक्ष वैदेही वल्लभाचार्य ने वीडियो संदेश कर संत समाज को संबोधित किया. साथ ही गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा.
वहीं इस घटना को लेकर शहर के संत महंतों ने भी निंदा की है. प्रदेश महामंत्री अवधेशदास ने कहा कि साधु कल्पवृक्ष गिरी और साधु सुशील गिरी की हत्या एक अक्षम्य अपराध है. लॉकडाउन के बावजूद भारी भीड़ का पुलिस की मौजूदगी में पीट कर हत्या करना दुर्भाग्यपूर्ण है. मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने कहा कि संत समाज को त्याग और सेवा का संदेश देते हैं. प्रशासन को शीघ्र इस बाबत न्याय करना चाहिए.