जयपुर . लोकसभा के सियासी जमीन को साधते हुए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. पार्टी ने दूसरी सूची में शेष बची 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस सूची में पार्टी नेताओं ने सभी को चौंकाते हुए जयपुर ग्रामीण सीट पर भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सामने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विधायक कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है.
'गोल्ड-मेडल सीट' के लिए राजस्थान में आमने-सामने उतरे दो ओलम्पियन - Congress
लोकसभा के सियासी जमीन पर बिसात बिछाते हुए कांग्रेस ने शेष बची सभी 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जारी सूची में पार्टी ने जयपुर ग्रामीण सीट पर विधायक और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा पूनिया को मैदान में उतारा है. जिसके बाद सभी की निगाहें इस सीट के बदलते समीकरणों पर टिक गई है....
कांग्रेस ने इस सीट पर काफी मंथन के बाद अंतिम रूप से कृष्णा पूनिया को टिकट देने का निर्णय किया है. पार्टी के इस निर्णय के बाद अब जयपुर ग्रामीण सीट पर हर सियासतदारों की नजर टिक गई है. इस सीट पर दो ओलंपियन के बीच 'राजनीति का गोल्ड मेडल' हासिल करने लिए कांटे की टक्कर होना तय है. आपको बता दें कि जयपुर ग्रामीण सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पूनिया सादुलपुर से विधायक हैं. आपको बता दें कि भाजपा प्रत्याशी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2004 के ओलिंपिक में रजत पदक अपने नाम किया था. जबकि, कृष्णा पूनिया ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीता था. इससे पहले वे 2008 के बिजिंग ओलंपिक में भी खेल चुकी हैं.