जयपुर. जिला ग्रामीण पुलिस की ओर से रविवार को मिलावटी मावे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मिलावटखोरों के विरुद्ध एक बड़ा अभियान चलकर यह कार्रवाई की है. बता दें कि मोरिजा गांव में नकली मावा बनाने की फैक्ट्री पर दबिश देकर पुलिस ने 150 किलो मिलावटी मावा और 500 लीटर मिलावटी दूध जब्त किया है. साथ ही मौके से मावा भट्टी के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. मुखबीर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन कर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम को खाद्य पदार्थों में मिलावट की निरंतर सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ज्ञान चंद यादव के निर्देशन में कार्यवाहक वृताधिकारी गोविंदगढ़ चंद्र सिंह, थानाधिकारी सामोद हवा सिंह और स्पेशल टीम प्रभारी हेमराज मीणा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मोरीजा में पाउडर और सोयाबीन तेल से नकली मावा बनाने के कारखाना में दबिश दी गई.