राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सवा दो करोड़ रुपए का सामान किया रिकवर, एसपी और एडिशनल एसपी ने बताया कैसे दिया अंजाम - SP and Additional SP

जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. जिसमें सवा दो करोड़ रुपए का सामान रिकवर किया गया. देखिए कैसे गैंग के बदमाशों तक पुलिस पहुंची एसपी व एडिशनल एसपी से खास बातचीत में...

jaipur rural police, जयपुर न्यूज ,राजस्थान न्यूज
पुलिस ने किया सवा दो करोड़ रुपए का सामान रिकवर

By

Published : Feb 18, 2020, 8:12 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला ग्रामीण की चंदवाजी थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हाईवे पर लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाली एक अन्तर्राजीय गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना सद्दाम सहित सात शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर करोड़ों रुपए का तांबा और वोल्टास एसी की यूनिट बरामद की है.

कार्रवाई के बाद एसपी और एडिशनल एसपी के साथ खास बातचीत

दरअसल, सद्दाम गैंग के शातिर बदमाशों ने 21 जनवरी को भिवाड़ी से गुजरात जा रहे तांबे से भरे हुए ट्रक को चंदवाजी थाना इलाके में लूटा था. साथ ही चालक और खलासी के हाथ-पांव बांधकर हरियाणा की नूंह घाटी में सुनसान इलाके में छोड़ दिया था. जिसके बाद सभी शातिर बदमाश फरार हो गए थे.

जिसके बाद जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस लूट की वारदात को सुलझाने में जुट गई और एसपी शंकर दत्त शर्मा और एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव के सुपर विजन में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा और एडिशनल एसपी ज्ञान चंद यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि किस तरह से पुलिस गैंग के शातिर बदमाशों तक पहुंची और सवा दो करोड़ रुपए का लूटा हुआ सामान रिकवर किया. पुलिस टीम ने 5 फरवरी को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश कंचन उर्फ कल्ला और सद्दाम को नूंह मेवात से गिरफ्तार किया.

पुलिस द्वारा बरामद किये गए एक करोड़ की कीमत के एसी

यह भी पढ़ें :सीएम गहलोत की दो टूक, कहा- जो जनता की सुनवाई में बरतेगा कोताही, उस अफसर पर पूरी नजर

बदमाशों की निशानदेही पर साहूकार और शाहरुख खान को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से लूटा गया ट्रक तो बरामद हो गया लेकिन ट्रक में भरा हुआ 1.50 करोड़ रुपए की कीमत का तांबा नहीं मिल सका. माल की बरामदगी के लिए 9 फरवरी को पुलिस की टीम भिवाड़ी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, नूंह मेवात, हरियाणा रवाना हुई. 17 फरवरी को पुलिस ने गैंग के संजय कुमार उर्फ पिंटू, पवन कुमार और मोहित सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी कल्ला के गाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित गोदाम में छापेमारी कर 16 टन तांबा बरामद किया गया. जिसकी बाजार कीमत सवा करोड़ रुपए है. इसी दौरान गोदाम से पुलिस ने वोल्टास कंपनी के 159 यूनिट एसी बरामद किए जिनकी कीमत 1 करोड़ रूपए है.

गैंग के सरगना सद्दाम सहित सात शातिर बदमाश गिरफ्तार
एक करोड़रुपए की कीमत के एसी यूनिट को गैंग ने लूटा, कंपनी को खबर तक नहींपुलिस द्वारा जब शातिर बदमाश के गोदाम से 1 करोड़ रुपए की कीमत के 159 एसी यूनिट बरामद की गई, इसकी सूचना पुलिस द्वारा कंपनी के हेड ऑफिस में दी गई. ताज्जुब की बात तो यह है कि कंपनी को तक इस बात की भनक नहीं लगी कि उनके द्वारा उत्तराखंड से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से हैदराबाद में डीलर के पास सप्लाई करने के लिए भेजे गए करोड़ों रुपए के एसी रास्ते में लूट लिए गए हैं.
बरामद किया गया 16 टन तांबा

वोल्टास के हेड ऑफिस ने उत्तराखंड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से टैली की तो पता चला कि करोड़ों रुपए के एसी हैदराबाद में विभिन्न डीलर्स को सप्लाई करने के लिए भेजे गए थे जोकि डीलर्स तक पहुंचे ही नहीं. जिन ट्रक में एसी लोड करके भेजे गए थे उनके चालक, खलासी और ट्रक के बारे में तब तक कोई भी जानकारी ना तो कंपनी के हाथ लग पाई है और ना ही पुलिस के. फिलहाल, प्रकरण में पुलिस गिरफ्त में आए सद्दाम गैंग के सातों शातिर बदमाशों से पूछताछ में जुटी है. पूछताछ में अनेक बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details