जयपुर. जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से की जा रही लाखों रुपए की अफीम को जब्त किया. साथ ही अफीम की खेती करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आंधी थाना इलाके में स्थित खान्या बस्सी तन ढ़कोता गांव में ऐसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.
बता दें कि पुलिस की ओर से चारों तरफ से पहाड़ी से घिरे हुए दुर्गम स्थान पर जाकर अफीम की खेती को जप्त कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई. गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है. अफीम के बीज कहां से लाए गए और खेती किस प्रकार से की गई इसके बारे में आरोपियों से जानकारी जुटाई जा रही है.
जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आंधी थाना इलाके में खान्या बस्सी गांव में करीब 1829 किलो अफीम के पौधे और डोडा जप्त किया गया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए रामधन और रामफूल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तकरीबन 25 लाख रुपए की कीमत के अफीम के पौधे और डोडा बरामद किए गए.