राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का किया पर्दाफाश

जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें अवैध रूप से की जा रही लाखों रुपए की अफीम की खेती को जब्त किया गया. साथ ही अफीम की खेती करने वाले दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया.

jaipur news, rajasthan news , जयपुर न्यूज,राजस्थान न्यूज , अफीम की खेती का  पर्दाफाश
अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश

By

Published : Mar 3, 2020, 4:17 PM IST

जयपुर. जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से की जा रही लाखों रुपए की अफीम को जब्त किया. साथ ही अफीम की खेती करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आंधी थाना इलाके में स्थित खान्या बस्सी तन ढ़कोता गांव में ऐसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया.

अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती का पर्दाफाश

बता दें कि पुलिस की ओर से चारों तरफ से पहाड़ी से घिरे हुए दुर्गम स्थान पर जाकर अफीम की खेती को जप्त कर नष्ट करने की कार्रवाई की गई. गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है. अफीम के बीज कहां से लाए गए और खेती किस प्रकार से की गई इसके बारे में आरोपियों से जानकारी जुटाई जा रही है.

जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि आंधी थाना इलाके में खान्या बस्सी गांव में करीब 1829 किलो अफीम के पौधे और डोडा जप्त किया गया है. पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम देते हुए रामधन और रामफूल को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तकरीबन 25 लाख रुपए की कीमत के अफीम के पौधे और डोडा बरामद किए गए.

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया और 100 से भी अधिक पुलिसकर्मियों की टीम गांव में आरोपियों के दो अलग-अलग खेतों पर दबिश देने पहुंची. जहां देखा गया कि गेहूं और सरसों की खेती के बीच में छिपाकर अफीम के पौधों की खेती की जा रही थी. आरोपी अफीम के बीज कहां से लाएं और खेती करने का तरीका कहां से सीखा इसके बारे में फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पढ़ें-कोरोना वायरस : दिल्ली, तेलंगाना और राजस्थान में नए मामले, हैदराबाद में आपात बैठक

गौरतलब है कि रविवार को भी जयपुर जिला ग्रामीण की जोबनेर थाना पुलिस ने अफीम की खेती का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. ऑपरेशन हाईवे के तहत जयपुर जिला ग्रामीण की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details