राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - जयपुर ग्रामीण पुलिस

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने गत दिनों पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात के मामले का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य इतने शातिर है कि पहले स्थान चिन्हित करते, फिर रैकी करते और उसके बाद वारदात को अंजाम देते. लेकिन पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ ही लिया.

Jaipur Rural Police arrested 4 miscreants, Jaipur Rural Police News, जयपुर ग्रामीण पुलिस, जयपुर ग्रामीण पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 26, 2019, 11:36 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रामीण इलाके में गत दिनों रेनवाल और जोबनेर थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर हुई लूट और लूट के प्रयास की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों ने 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है. गत दिनों पूर्व पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सुलझाया. पुलिस ने मुखबिर की सहायता से आरोपियों के बारे में सूचना जुटाई और फुलेरा के दादू पालका पहाड़ी पर बने एक मंदिर से इन आरोपियों को दबोच लिया.

पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने गिरोह के मुखिया गोपाल निठारवाल सहित ओमप्रकाश, जय सिंह और राजेंद्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना गोपाल के खिलाफ जयपुर समेत विभिन्न जिलों में गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. जिसमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा है. गिरोह के सदस्य करीब 2 दर्जन से अधिक चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी व लूट की वारदातों को भी अंजाम दे चुके हैं.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में राजनीतिक भ्रष्टाचार चरम पर, बसपा विधायकों का कांग्रेस में विलय राजनीतिक भ्रष्टाचार की चरम सीमा : हनुमान बेनीवाल

पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कई दिनों तक रैकी करने के बाद ही रेनवाल और जोबनेर थाना इलाके में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश की. वहीं आरोपियों के साथ गैंग में कुछ अन्य बदमाश भी शामिल है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details