राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नकबजन गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 शातिर गिरफ्तार - जयपुर नकबजन गिरोह खबर

जयपुर में टेलिविजन शोरूम और मेडिकल स्टोर से लाखों की चोरी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने पकड़ा है. जिसमें से पुलिस ने शातिर पावटा इलाके के सोनू सिंह उर्फ विजय और कालूराम मीणा को गिरफ्तार किया है. जो कि 2 दर्जन अन्य वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

जयपुर पुलिस खबर, jaipur police news
2 शातिर गिरफ्तार

By

Published : Dec 7, 2019, 10:12 PM IST

जयपुर. जिले के ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के नेतृत्व में प्रागपुरा थाना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में सोनू सिंह उर्फ विजय और कालूराम मीणा है. दोनों बदमाश पावटा इलाके के रहने वाले हैं.

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने नकबजन गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है, कि आरोपियों ने 26 नवंबर को पावटा इलाके में एक टीवी शोरूम और एक मेडिकल शॉप में चोरी कर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी दोनों शोरूम से इस दौरान लाखों के इलेक्ट्रोनिक सामान और मेडिकल से लाखों की दवाई और 35 हज़ार की नगदी चुरा कर फ़रार हो गए. जिसके बाद पीड़ित राकेश की ओर से प्रागपुरा थाना में मामला दर्ज कराया गया. इस दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: खाद्य मंत्री रमेश मीणा के निर्देश पर राशन की दुकान और पेट्रोल पंप पर हुई कार्रवाई

वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने करीब दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने पुलिस के डर से चोरी किए गए इलेक्ट्रॉनिक के सामान को पावटा के गांव में बने एक कुएं में छुपा दिया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चुराए गए माल को बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details