जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ ऑडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. उन्होंने क्षेत्र में फैल रहे कोरोना संक्रमण की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं की ओर से बताए गए सुझावों को सुनकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कर्नल राज्यवर्धन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में भाजपा का हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रहा है. सकारात्मक सोच और जागरूकता से हमें कोरोना को फैलने से रोकना है. खुद को सुरक्षित रखते हुए जनता को जागरूक करना है और कोरोना की चेन को तोड़ना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया जाए.
मोदी सरकार की सराहना की, राज्य सरकार पर साधा निशाना