राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का आह्वान - भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़

जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कोरोना संकट के मद्देनजर आज कोटपूतली इलाके के भाजपा कार्यकताओं से संवाद किया. उन्होंने खुद को सुरक्षित रखते हुए कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने का प्रयास करने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.

जयपुर ग्रामीण सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद, Jaipur Rural MP interacted with BJP workers
जयपुर ग्रामीण सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से किया संवाद

By

Published : May 3, 2021, 8:02 AM IST

जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ ऑडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया. उन्होंने क्षेत्र में फैल रहे कोरोना संक्रमण की जानकारी ली. कार्यकर्ताओं की ओर से बताए गए सुझावों को सुनकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कर्नल राज्यवर्धन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में भाजपा का हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभा रहा है. सकारात्मक सोच और जागरूकता से हमें कोरोना को फैलने से रोकना है. खुद को सुरक्षित रखते हुए जनता को जागरूक करना है और कोरोना की चेन को तोड़ना है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया जाए.

मोदी सरकार की सराहना की, राज्य सरकार पर साधा निशाना

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूरदर्शिता का परिचय देते हुए आत्मनिर्भरता बढ़ाई. देश में चिकित्सा के ढांचे को मजबूत बनाया, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चिकित्सा के ढांचे में कोई भी सुधार नहीं किया. कोटपूतली में वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं. पीएम केयर फंड से ऑक्सीजन प्लांट के लिए धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद प्लांट नहीं बने और आज प्रदेश की जनता ऑक्सीजन के संकट से जूझ रही है.

पढ़ेंःउपचुनाव के नतीजों पर बोले डोटासरा, कहा- सत्ता और संगठन के मेहनत की जीत, परिणामों से सरकार को मिलेगी ताकत

कोरोना संकट की इस घड़ी में प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने जिम्मेदारियों से दूर भाग रही है. सरकार यदि दूरदर्शिता दिखाते हुए केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार काम करती तो आज प्रदेश में हालत इतने खराब नहीं होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details