जयपुर. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ओलंपिक पदक विजेता भी रहे हैं और उन्हें राजनीति का भी अब अच्छा अनुभव है. वो पिछली मोदी सरकार में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री और खेल एवं युवा मामलों के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. चूंकि राठौड़ राजस्थान से हैं, इसलिए राजस्थान की राजनीति (Rajasthan Politics) पर भी उनसे खुलकर बात हुई. पेश है उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश...
सवाल- कोरोना महामारी की दूसरी लहर को लेकर खूब सियासत हुई. विदेशों को कोरोना वैक्सीन भेजने के केंद्र सरकार के फैसले पर विपक्ष ने सवाल भी उठाए. क्या आपको नहीं लगता कि सरकार ने जल्दबाजी में कदम उठाया ?
जवाब- कोरोना की पहली लहर के समय में ही जब विश्व के विकसित देशों के पास इस महमारी का स्थाई इलाज नहीं था, उस परिस्थिति में भी भारत जैसे विकासशील देश ने बेहतर प्रबंधन का परिचय दिया. उदाहरण के लिए कोविड-19 के पहले पीपीई किट का उत्पादन बेहद सीमित मात्रा में होता था. कोरोना महामारी की पहली लहर से सबक लेते हुए वेंटिलेटर का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू हुआ. हम यहीं नहीं रूके, विकसित देशों की तरह एक कदम आगे जाकर हमने वैक्सीन भी बना ली. चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए देश ने जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन कई गुना बढ़ा लिया. कोरोना की दूसरी लहर में जान गंवाने वालों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है, फिर भी मैं कहना चाहूंगा कि विश्व के कई देशों की तुलना में आबादी के लिहाज से देश में मृत्यु दर कम है.
सवाल- कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों की बात की जाए तो जैसे न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक खबर प्रकाशित की, जिसमें मौत के आंकड़ों पर सवाल उठाए गए. बिहार में अभी हाल ही में कोरोना से हुई मौतों की संख्या बढ़ गई. यह तर्क दिया गया कि आंकड़ों को अंतिम रूप देने में देरी हो गई, तो क्या ये माना जाए कि अब जो मौत के आंकड़े हैं, वो फाइनल हैं ?
जवाब- कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों को फिर से सत्यापित करने की जरूरत भारत में ही नहीं विश्व के कई देशों में भी है. राजस्थान सरकार आंकड़ों को कम करके बता रही थी. राज्य के अधिकारी ने ही कहा कि हम तो अस्पतालों में कोरोना से हुई मौतों की संख्या को ही अपने रिकार्ड में रख रहे हैं. जिनकी मौत घर में हुई, उनके आंकड़े हमारे पास नहीं हैं.
सवाल- राजस्थान में तो कांग्रेस सत्ता में है, तो क्या ये माना जाए कि जिन प्रदेशों में भाजपा की सरकार है और केंद्र सरकार ने भी मौतों के आंकड़ों को कम करके बताया है ?
जवाब- देखिए स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में हमने काफी प्रगति की है. जहां देश में मास्क का बेहद कम उत्पादन होता था, वहां बेहद कम समय में देश में कोविड वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन निर्माण की दिशा में भविष्य की स्थिति को समझ लिया था. समय रहते सार्थक प्रयास करने से आज वैक्सीन के मामले में हम आत्मनिर्भर हैं. हमने ऐसी वैक्सीन बनाई, जिसका उपयोग विश्व के 80 देशों में हो रहा है.
सवाल- देश में वैक्सीन के उत्पादन के शुरुआती महीनों में अन्य देशों को 6 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज भेज देना क्या उचित कदम था ? क्योंकि दूसरी लहर में काफी ज्यादा मौतें हुईं और इस वजह से विपक्ष ने सरकार की काफी आलोचना भी की.
जवाब- हमें समझना होगा कि वैक्सीन निर्माण की प्रक्रिया काफी महत्वपूर्ण होती है. इसमें उपयोग होने वाले रॉ मटेरियल का आयात अन्य देशों से किया जाता है. ऐसे में जिन देशों से रॉ मटेरियल का आयात होता है, उनकी कुछ शर्तें होती हैं. इनमें बेहद महत्वपूर्ण ये होता है कि रॉ मटेरियल के एवज में इन देशों को वैक्सीन देनी होती है. वैश्विक स्तर पर इस तय संख्या के लिहाज से दूसरे राष्ट्रों को वैक्सीन की डोज भेजना जरूरी होता है. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में जब स्थिति भयावह हुई, तो केंद्र सरकार ने समय रहते उचित कदम उठाया और वैश्विक स्तर पर एक आम सहमति बनाते हुए वैक्सीन के निर्यात को रोक दिया.
सवाल- कोरोना की दूसरी लहर में राजस्थान में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कमी से हुई मौतों पर राज्य सरकार ने स्थानीय भाजपा सांसदों पर मदद न करने और केंद्र सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया. गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने कोविड से हुई मौतों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया, तो इन आरोपों पर आपका क्या कहना है ?
जवाब- यह स्थिति बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोरोना संकट के समय में सरकार ने अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटते हुए सूबे के भाजपा सांसदों को जिम्मेदार बताया. राजस्थान सरकार के सभी आरोप बेहद तथ्यहीन हैं, क्योंकि सांसदों ने समय रहते अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाया. केंद्र सरकार की ओर से कई बार आगाह करने के बाद भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी सत्ता को बचाने के लिए सियासी संकट को संभालने में लगे रहे. कोरोना की दूसरी लहर के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फंड से राजस्थान के लिए 4 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) लगाने के लिए पैसे दिए, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया. राजस्थान सरकार ने केंद्र सरकार की हर मदद और सुझाव को नजरअंदाज किया.
पढ़ें :घर की बगावत पर सरकार समर्थक विधायकों का दावा, बागियों से पहले हमारी वफ़ा का मिले इनाम
सवाल- सचिन पायलट को लेकर आपका क्या मानना है...क्या वो भाजपा में आ रहे हैं ? पिछली बार के घटनाक्रम को सब जानते ही हैं, उसके बाद भी कांग्रेस के दोनों खेमों (मतलब गहलोत और सचिन) के बीच बयानबाजी सामने आती रहती है और फोन टैपिंग वाला मामला लेटेस्ट है. क्या रणनीति है भाजपा की ?