राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र, डेंगू पर नियत्रंण के लिए प्रभावी योजना बनाने की मांग - राज्यवर्धन राठौड़ ने लिखा गहलोत को पत्र

भाजपा प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस पहल करने की मांग की है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन राठौड़

By

Published : Oct 6, 2021, 8:07 PM IST

जयपुर.भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस कार्य योजना बनाने की मांग की है. कर्नल राठौड़ ने बढ़ते मामलों पर चिंता भी जताई है. उन्होंने पत्र लिखा है कि राज्य में मच्छर जनित रोग डेंगू तीव्र गति से फैल रहा है. उनका संसदीय क्षेत्र जयपुर ग्रामीण भी अछूता नहीं है. मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द योजना बनानी चाहिए.

पढे़ं- उपचुनाव के रण में भाजपा के इन दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर...जीत के लिए बहाना होगा पसीना

जयपुर जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगभग 1500 से 1600 तक पहुंच चुकी है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना अधिक है. स्थिति भयावह होने से पूर्व ही राज्य सरकार को आम जन को स्वच्छता के लिए जागरूक करना चाहिए. बचाव के उपायों का प्रचार-प्रसार करना चाहिए. घर-घर सर्वे करना चाहिए. प्रभावित क्षेत्रों में दवा छिड़काव व फोगिंग की व्यवस्था भी जल्द की जानी चाहिए.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कोरोना महामारी के दौरान जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया था. वर्तमान समय में भी कार्यकर्ता अपने स्तर पर डेंगू से बचाव के उपायों की जानकारी देकर आमजन को जागरूक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details