राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खुशखबरीः अब आसानी से बनेगा लर्निंग लाइसेंस...एक महीने के स्लॉट को बढ़ाकर किया गया दो महीना, SUNDAY को भी खुलेगा दफ्तर - आरटीओ जयपुर

अब लर्निंग लाइसेंस बनवाने वाले आवेदकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने लर्निंग लाइसेंस की स्लॉट एक माह से बढ़ाकर दो माह कर दी है, साथ ही अब आरटीओ कार्यालय शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे. जिससे आवेदकों को राहत मिल सकेगी.

जयपुर आरटीओ, Jaipur RTO

By

Published : Oct 14, 2019, 10:52 PM IST

जयपुर.केंद्र सरकार की ओर से निकाले गए नए मोटर व्हीकल एक्ट के बाद पिछले कुछ समय से झालाना आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस को लेकर लोग काफी परेशान नजर आए. ऐसे में आमजन को लर्निंग लाइसेंस बनवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर अब आरटीओ जयपुर राजेंद्र वर्मा ने एक महीने के स्लॉट को बढ़ाकर दो महीने कर दिया है.

जयपुर आरटीओ ने लर्निंग स्लॉट को बढ़ाया

क्यों बढ़ाई गई स्लॉट

असल में झालाना आरटीओ कार्यालय में पिछले एक महीने से लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों को डेट नहीं मिल पा रही थी. जिसके चलते आवेदक इस समस्या से जूझ रहे थे. जिसके बाद ही जिला प्रादेशिक परिवहन अधिकारी आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने एक महीने की स्लॉट को बढ़ाकर दो महीने कर दिया है. जिससे लर्निंग आवेदकों की परेशानी दूर हो सके.

पढ़ें. जयपुरः रोडवेज कर्मचारियों का सत्याग्रह आंदोलन जारी, 6 दिन से गांधीवादी तरीके से सरकार को जगाने का कर रहे प्रयास

स्लॉट बढ़ाने से क्या होगा फायदा

बता दें, पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए एक महीने के ही स्लॉट उपलब्ध होते थे. पर अब जयपु्र आरटीओ राजेंद्र वर्मा के अनुसार अब दो महीने के लिए लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट खुले मिलेंगे. इसके लिए महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को प्रयाण मुख्यालय से बुलाकर झालाना परिवहन कार्यालय में प्रतिस्थापित किया है. जिससे आमजन को लर्निंग लाइसेंस बनवाने में राहत मिल सके.

पढ़ें. राजसमंद में शरद पूर्णिमा पर एक साथ विराजे करीब 102 लड्डू गोपाल

पिछले 1 महीने से नहीं मिल पा रहे थे स्लॉट

दरअसल, पिछले 1 महीने से लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में युवा जब परिवहन कार्यालय लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए जाते तो उन्हें वापस खाली हाथ लौटना पड़ता था. ऐसे में लर्निंग लाइसेंस के स्लॉट पर भी दलालों का कब्जा हो गया था. जिसको देखते हुए अब आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने लर्निंग लाइसेंस की डेट 1 महीने से बढ़ाकर 2 महीने तक कर दी है. इसके साथ ही अब झालाना आरटीओ कार्यालय सोमवार से शुक्रवार के साथ ही शनिवार और रविवार को भी खोला जाएगा जिससे जयपुर वासियों को काफी राहत भी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details