जयपुर:प्रदेश की जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की ओर से मुहाना थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश रचते हुए 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था. बदमाशों से की गई पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. गैंग के सदस्यों ने इस बात का खुलासा किया है कि गिरोह का सरगना एक बाल अपचारी है जिसकी उम्र महज 17 साल है. बाल अपचारी लंबे समय से बाल सुधार गृह से फरार चल रहा था और उसने ही फरारी के दौरान 5 अन्य लोगों को अपनी गैंग में शामिल कर डकैती का प्लान बनाया था. बाल अपचारी के खिलाफ 22 आपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं.
जयपुर पुलिस भी उस समय अचंभित रह गई, जब उन्हें पता चला कि मुहाना थाना क्षेत्र में 12 अक्टूबर को डकैती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किए गए 5 बदमाशों का सरगना एक बाल अपचारी है. बाल अपचारी के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती जैसे 22 संगीन प्रकरण दर्ज हैं. बाल अपचारी की उम्र 17 साल है. जो जेल में बंद अपनी गैंग के सदस्यों के इशारों पर विरोधी गैंग के कुछ लोगों से बदला लेने के लिए हथियारों के साथ मुहाना थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने पहुंचा था.