जयपुर.रिंग रोड की उच्च गुणवत्ता वाली सीसी रोड के नीचे मिट्टी के कटाव से कई जगह रिंग रोड हवा में झूल रहा है, जिससे किसी बड़े हादसे का अंदेशा बना रहने लगा है. इस संबंध में अब जेडीए ने भी एनएचआई से रिपोर्ट तलब की है.
बता दें, करीब 810 करोड़ के ड्रीम प्रोजेक्ट रिंग रोड में 47 किलोमीटर की सड़क का निर्माण किया जा रहा है. अजमेर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड को जोड़ने वाली इस रिंग रोड परियोजना का महज 16 किलोमीटर का काम पूरा होने पर केंद्र की बीजेपी सरकार की ओर से उद्घाटन कर दिया गया था. आधे अधूरे प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी हुआ. साथ ही इस पर वाहन भी संचालित होने लगे. लेकिन, मानसून में बारिश के पानी से रिंग रोड के नीचे मिट्टी में हुए कटाव के बाद रिंग रोड के काम पर सवाल उठ रहे हैं.
राजस्थान और खासकर जयपुर का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाने वाला रिंग रोड अब हादसों को न्यौता देता नजर आ रहा है. इस मानसून में उच्च गुणवत्ता से बनी रिंग रोड की कलई खुल गई. बारिश से यहां जगह-जगह सीसी रोड के नीचे मिट्टी से बने हुए स्लोप में कटाव हो गया तो कहीं मिट्टी धंस गई. जिसकी वजह से सीसी रोड की परत अधर में झूलती हुई नजर आ रही है.