जयपुर. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल होने के बाद जयपुर के परकोटे में हो रहे अतिक्रमण को लेकर ड्रोन सर्वे कराया गया. जिसमें बड़ी संख्या में इमारतों के साथ छेड़छाड़ होना सामने आया, लेकिन निगम ने अब तक कार्रवाई तो दूर, नोटिस तक नहीं दिए हैं और अब लगता है मानो, निगम प्रशासन ड्रोन से सर्वे कराने के बाद कार्रवाई करना भूल गया है. हालांकि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने निगम अधिकारियों का बचाव किया है.
बता दें कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने के सवाल पर धारीवाल ने कहा कि अभी उनका पूरा ध्यान दो नगर निगम के गठन पर है. दोनों निगमों में कौन सी टेबल कहां जाएगी, कौन सा वाहन कहां जाएगा, कौन सा बाबू कहां रहेगा, इस पर काम चल रहा है. ऐसे में उन्होंने निगम के इलेक्शन के बाद अतिक्रमण पर ध्यान देने की बात कही. वहीं इस दौरान उन्होंने विधायक रफीक खान की ओर से निगम कार्रवाई को बाधित करने के मसले को छोटा विवाद बताते हुए पल्ला झाड़ा.
पढ़ेंःकोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड उपभोक्ताओं को लूट रही हैः धारीवाल