जयपुर. केंद्रीय हज कमेटी की ओर से साल 2020 में मुकद्दस सफर हज पर जाने वाले हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दी गई है. तिथि में बढ़ोतरी के बाद अब मुस्लिम संस्था इस चीज का विरोध करती हुए भी नजर आ रही है.
RHWS ने केंद्रीय हज कमेटी पर मुसलमानों को लूटने का लगाया आरोप बता दें कि राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन का कहना है कि आज मुसलमानों को लूटने का काम केंद्रीय हज कमेटी की ओर से किया जा रहा है. जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि जब तक कमेटी के पास 300 से 3 करोड़ रुपए नहीं हो जाते तब तक केंद्रीय हज कमेटी स्थिति में बढ़ोतरी करती रहती है और आखिरकार जब 3 करोड़ रुपए हो जाते हैं तो तिथि बंद कर दी जाती है. ऐसे में निजामुद्दीन का कहना है, कि हज कमेटी काफी ज्यादा लालची हो चुकी है.
पढ़ेंःRU ने लिपिक भर्ती ग्रेड-2 के फर्जी विज्ञापन को लेकर दर्ज कराई FIR
क्योंकि पूर्व में भी इसी तरह से बढ़ोतरी की गई और पैसे कमाए गए हैं साथ उन्होंने कहा कि अब तक राजस्थान से 5300 से ज्यादा फार्म आ चुके हैं, जो कि राजस्थान से जाने वाले हज यात्रियों के लिए काफी है, लेकिन फिर भी अब बढ़ोतरी की गई. इससे अब लोग वेटिंग के अंदर रुकेंगे और हो सकता है उनका नंबर इस बार हज के मुकद्दस सफर के लिए नहीं आए.
पढ़ेंःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन दो प्रस्तावों को दी मंजूरी, यहां पढ़ें
ऐसे में अगर केंद्रीय हज कमेटी को तिथि में बढ़ोतरी ही करनी थी, तो 5 या 10 दिन की कर देती. बता दें की पूर्व में केंद्रीय हज कमेटी की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 नवंबर घोषित की गई थी. जिसको बढ़ाकर 5 दिसंबर कर दिया गया है. ऐसे में राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी ने केंद्रीय हज कमेटी पर ठगने का आरोप जड़ा है.