जयपुर.शहरवासी अब अपने मोबाइल फोन पर कचरा उठाने वाले हूपर को ट्रैक कर सकेंगे. जयपुर नगर निगम और बीवीजी कंपनी इसे लेकर एक एप्लीकेशन तैयार कर रही है. जिससे आपके वार्ड में कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी कहां है, और वो कब तक आपके घर पहुंचेगी, इसकी जानकारी आसानी से लग सकेगी.
राजधानी में स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद भी ओपन कचरा डिपो की समस्या हल नहीं हो पाई है. वहीं बीवीजी कंपनी की कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों की नियमितता पर भी आए दिन सवाल खड़े होते है. इन दोनों समस्याओं का हल खोजने के लिए अब निगम प्रशासन जल्द एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच करेगा. इस संबंध में निगम कमिश्नर विजय पाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण जरूर खत्म हो गया है, लेकिन स्वच्छता को लेकर जो मुहिम शुरू की है, उसे लगातार जारी रखा जाएगा. अब जयपुर की जनता में कचरा सड़क पर नहीं फेंकने की आदत डालने के लिए डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों में ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.दुल्हन की जगह केजरीवाल से 'प्यार' का इजहार, जोधपुर के दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'