राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट 2020ः - जयपुरवासी बोले महंगाई से मिले राहत, रोजगार पर हो ठोस निर्णय - जयपुर आम बजट खबर

केंद्र की मोदी सरकार शनिवार को अपना आम बजट 2020-21 पेश करने जा रही है. जो कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश करेंगी. जिसको लेकर ईटीवी भारत ने जयपुर वासियों से खास बातचीत की.

आम बजट 2020-21 खबर, general budget 2020-21 news
आम बजट 2020-21 खबर

By

Published : Feb 1, 2020, 11:37 AM IST

जयपुर. देश में शनिवार को पेश होने वाले आम बजट 2020-21 को लेकर देशवासियों को कुछ खास उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश होने वाले इस बजट की पोटली में क्या कुछ खास होने वाला है, इस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुईं हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने जयपुर वासियों से बात करके जाना कि उनकों इस बजट से किस तरह की उम्मीदें हैं.

आम बजट 2020-21 से जयपुर वासियों को खास उम्मीदें

पढ़ें: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया बजट 2020-21, कहा- बजट देश की उम्मीदों को पूरा करेगा

इस दौरान जयपुर वासियों ने बताया कि अपेक्षा है कि इस बजट से घर का बजट ना बिगड़े, शिक्षा, चिकित्सा और परिवहन संबंधित सेवाओं में सुविधाएं सस्ती हों. वहीं आभूषण और भ्रमण भी सस्ता हो. साथ ही आयकर में भी छूट मिले. जयपुर का युवा चाहता है कि इस बजट के अंदर सरकार रोजगार की बात करे. सरकार ने जो युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी, उस पर कुछ ठोस नीतिगत निर्णय लिए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details