जयपुर.शहर के जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में शनिवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गई तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधियों का कहना है कि हमारी मांगों को लेकर हम लगातार सरकार के अधिकारियों से मिल रहे हैं, लेकिन बावजूद उसके किसी तरह का कोई सकारात्मक रुख सरकार की ओर से नहीं दिखाया जा रहा. रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधि शुक्रवार को चिकित्सा विभाग के एसीएस रोहित सिंह से भी मिले थे और अपनी मांगे उनके समक्ष रखी थी, लेकिन किसी तरह की कोई सहमति मांगों को लेकर नहीं बन पाई.
ऐसे में शनिवार को सांकेतिक तौर पर रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ है शुक्रवार को हुई वार्ता के दौरान उन्होंने अस्पताल में सुरक्षा और फीस वृद्धि की प्रमुख मांग रखी थी. लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया.
पढ़ेंः जोधपुर: 3 दिन काली पट्टी के साथ विरोध, सोमवार से हड़ताल पर जाएंगे रेजिडेंट डॉक्टर
जिसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर ने जीबीएम बुलाई. जहां उन्होंने 2 दिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार की बात कही. ऐसे में अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो 18 नवंबर से प्रदेश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.