जयपुर.जिला प्रशासन ने सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से मरम्मत कराई गई सड़कों के काम की ऑडिट कराएगा. इस सम्बन्ध में सोमवार को जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने समीक्षा बैठक में जेडीए और नगर निगम को सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए योजनाबद्ध रूप से काम करने को कहा है. साथ ही कहा कि जिले में हर व्यक्ति को सड़क की स्थिति और सुधार कार्य की कार्रवाई जानने का अधिकार है, ताकि विसंगति मिलने पर वह शिकायत दर्ज करा सके.
जिला प्रशासन कराएगा जयपुर जिले में सड़क मरम्मत की ऑडिट - Jaipur road repair audit
जयपुर में मरम्मत कराई गई सड़कों के काम की ऑडिट को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने जेडीए और नगर निगम को योजनाबद्ध रूप से सड़कों की स्थिति सुधारने को कहा.
वहीं पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़कों पर पेचवर्क और मरम्मत कराई गई थी. जिसकी सूची अभी तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है. जिसे विभाग को 30 नवंबर तक वेबसाइट पर अपडेट करने के लिए कहा है. पीडब्ल्यूडी के अनुसार अब तक जिले में डीएलपी अवधि (वह समय जिसमें सड़क की मरम्मत करना संवेदक की जिम्मेदार होती है) वाली 96 प्रतिशत सड़कें ठीक कराई जा चुकी हैं. वहीं 31.5 प्रतिशत नॉन डीएलपी सड़कें सुधारी जा चुकी हैं. मरम्मत की हुई सड़क की सूची विभाग जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाएगा और जिला प्रशासन राजस्व विभाग से उसकी गुणवत्ता और भौतिक सत्यापन कराएगा.