राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बकाया कृषि और घरेलू कनेक्शन जल्द जारी करें डिस्कॉम : ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला - domestics connection

राजधानी में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को बकाया कृषि और घरेलू कनेक्शन सर्किलवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप तत्काल जारी करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दीपावली से पूर्व कनेक्शन जारी करने और बकाया राशि की वसूली में भी गति लाने के निर्देश दिए हैं.

Release outstanding agricultural and domestic connections soon, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 10, 2019, 3:12 AM IST

जयपुर. राजधानी में ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को बकाया कृषि और घरेलू कनेक्शन सर्किलवार निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप तत्काल जारी करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि डिमांड नोट जारी होने के बाद निर्धारित समय में कनेक्शन जारी की जाए, ताकि कृषि और घरेलू उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो. उसके साथ ही टी एन्ड डी लॉस को 15% लाने के लिए प्रभावी उपाय भी किए जाएं. उपभोक्ताओं को बिना व्यवधान से बिजली आपूर्ति के लिए ट्रिपिंग की समस्या को दूर किया जाए और कृषि और अन्य फीडरों को पृथक करने का कार्य भी किया जाए.

बकाया कृषि और घरेलू कनेक्शन जल्द जारी करें

पढ़ेंःप्रशासनिक सुधार विभाग का एक्शन जारी, औचक निरीक्षण में 90 फीसदी कर्मचारी मिले गैरहाजिर

7 दिन में बदले जले हुए ट्रांसफार्मर

विद्युत तंत्र में सुधार एवं उपभोक्ताओं को समय पर राहत देने के लिए अधीक्षण अभियंता भी अपने अधीन अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंताओं की नियमित बैठक लेकर प्रयास करें. उन्होंने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय अवधि में बदलने के लिए इंफरोमशन सिस्टम को प्रभावी बनाया जाए और कम से कम 7 दिन में ट्रांसफर बदल दिया जाए. 33 केवी जीएसएस के अलावा उच्च क्षमता के अन्य जीएसएस के कामों को भी निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के लिए सतत मोनिटरिंग के निर्देश दिए, जिससे टी एन्ड डी लॉस कम होने के साथ ही उपभोक्ताओं को भी अच्छी गुणवत्ता की बिजली मिलेगी.

50 यूनिट से कम बिल वालों कि करे जांच

प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन उपभोक्ताओं के हर महीने 50 यूनिट से कम यूनिट का बिल आ रहा है उनकी पहचान उनकी जांच करें और इसे डिस्कॉम के सभी 12 जिलों में एक अभियान के रूप में चलाया जाए.

3 फेज और सिंगल फेज का कोई भी मीटर खराब न रहे

जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता ने विभिन्न योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए उन्होंने कहा कि 3 फेज और सिंगल फेज का कोई भी मीटर खराब नहीं रहना चाहिए. इसके लिए रीडिंग के दौरान सूचना मिलते ही तुरंत बदलने की कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि विद्युत ड्रावल के अनुसार ही पूरी बिलिंग होनी चाहिए. बहुमंजिला इमारतों में निर्माण के दौरान लिए गए अस्थाई कनेक्शन और उसके बाद लिए गए स्थाई कनेक्शन की जांच भी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details