राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः बैन हटने के बाद पहला टूर्नामेंट आयोजित करेगा RCA

राजस्थान क्रिकेट संघ लंबे समय बाद अपने बैनर तले प्रदेश में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है. दरअसल 4 साल से बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट संघ पर बैन लगा रखा था, जिसके बाद आरसीए ने अपने स्तर पर किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया था.

RCA will host the first tournament after the ban is lifted, jaipur news, जयपुर न्यूज

By

Published : Oct 16, 2019, 2:13 AM IST

जयपुर. राजस्थान क्रिकेट संघ लंबे समय बाद अपने बैनर तले प्रदेश में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है. बता दें कि हाल ही में राजस्थान क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी गठित की गई है, तो ऐसे में राजस्थान क्रिकेट संघ राज्य स्तरीय जूनियर अंडर-19 चैंपियनशिप का आयोजन करने जा रहा है.

बैन हटने के बाद पहला टूर्नामेंट आयोजित करेगा RCA

राजस्थान क्रिकेट संघ के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने दिशा निर्देश भी जारी किए है, जिसके बाद 21 अक्टूबर से 7 नवंबर तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. यह टूर्नामेंट जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा और अजमेर में खेला जाएगा.

पढ़ेंःभिवाड़ी में दलित युवकों से मारपीट की घटना निंदनीय : भाजपा

दरअसल पिछले कुछ समय से जिलों के अंदर क्रिकेट गतिविधियां लगभग बंद हो चुकी थी, ऐसे में खिलाड़ियों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता था. वहीं आरसीए के सचिव महेंद्र शर्मा ने यह भी बताया कि आरसीए जिला स्तर पर एकेडमी भी खोलेगा जहां खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details