जयपुर. राजधानी की वैशाली नगर थाना पुलिस ने कपड़ा व्यापारी महिला को शादी का झांसा देकर 2 साल तक देह शोषण (Jaipur Rape Case) करने वाले आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया है. वैशाली नगर थानाधिकारी हीरालाल सैनी ने बताया कि आरोपी ने अपना नाम और धर्म छिपाकर वर्ष 2020 में 34 वर्षीय पीड़िता से फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी. इस बीच वो पीड़िता से मिलने जयपुर आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता का विश्वास जीतने के लिए आरोपी उसके कपड़े के बिजनेस में सहयोग करने लगा. आरोपी 2 साल तक पीड़िता के साथ जयपुर में ही लिव-इन में रह रहा था. इस दौरान उसने कई बार पीड़िता का देह शोषण किया. जब भी पीड़िता शादी के लिए कहती, तो जल्द शादी करने की बात कह कर टाल देता. आरोपी ने पीड़िता को अपना नाम राहुल जैन बताया लेकिन जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Accused Arrested of Jaipur Rape case) किया तो उसका असली नाम वसीम अहमद होना पाया गया.
पढ़ें. Rape In Ajmer JLN Hospital: अस्पताल परिसर में परिचित ने युवती से किया था रेप, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने बनाया शादी का दबाव तो ले गया मेरठ:जब पीड़िता ने आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी उसे 10 जून को शादी करने की बात कह कर अपने साथ मेरठ अपने घर ले गया. उसी रात आरोपी के छोटे भाई ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. पीड़िता के शोर मचाने पर आरोपी का छोटा भाई घर से भाग गया. इस दौरान पीड़िता को आरोपी के छोटे भाई का नाम नसीम खान होने का पता चला. आरोपी पर शक होने पर पीड़िता अपनी जान बचा कर 11 जून की सुबह मेरठ से भागकर जयपुर पहुंची.
इस पर आरोपी ने फोन कर उसे जान से मारने की धमकी दी और वापस मेरठ आने का दबाव बनाया. पीड़िता ने 12 जून को वैशाली नगर थाने पहुंच राहुल जैन नामक व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया. प्रकरण की जांच करते हुए पुलिस जब मेरठ में राहुल जैन की तलाश करते हुए पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसका असल नाम वसीम अहमद होना पाया गया. फिलहाल पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार किया है. जयपुर लाने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी.