राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

IB के अलर्ट के बाद राजस्थान में BJP विधायकों और सांसदों की सुरक्षा बढ़ाई गई - जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर

अपनी मांगों को लेकर आंदोलन में जुटे हुए किसानों ने 14 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है. किसान संगठनों ने बीजेपी कार्यालयों, सांसदों और विधायकों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

jaipur range IG s sengathir, security of BJP MLA and MP in rajasthan
बीजेपी सांसद व विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई..

By

Published : Dec 12, 2020, 4:06 PM IST

जयपुर.अपनी मांगों को लेकर आंदोलन में जुटे हुए किसानों द्वारा 14 दिसंबर को देशव्यापी व्यापक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है. जिसके तहत किसानों द्वारा बीजेपी के कार्यालयों, बीजेपी के सांसद और विधायकों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की गई है. जिसे देखते हुए आईबी ने एक अलर्ट जारी कर कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जाहिर की है.

आईबी ने एक अलर्ट जारी कर कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जाहिर की है...

पढ़ें:सड़क हादसा: रतलाम से पाली लौट रही बारातियों से भरी बोलेरो कंटेनर में घुसी, 2 लोगों की मौत, 5 घायल

आईजी जयपुर रेंज द्वारा जयपुर रेंज में निवास करने वाले तमाम बीजेपी सांसद व विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के आदेश दिए हैं. किसान आंदोलन के तहत 14 दिसंबर को बीजेपी कार्यालयों और इसके साथ ही बीजेपी के सांसद व विधायकों का घेराव कर किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसे देखते हुए बीजेपी के सांसदों व विधायकों के कार्यालय और आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें:क्या आज हनुमान बेनीवाल BJP से तोड़ देंगे गठबंधन?...कोटपूतली में सभा के बाद करेंगे दिल्ली कूच

जयपुर रेंज आईजी एस सेंगाथिर का कहना है कि किसानों के आंदोलन को देखते हुए जयपुर रेंज में आने वाले सभी जिलों की पुलिस को उनके क्षेत्र में निवास करने वाले बीजेपी के सांसदों व विधायकों की सूची मांगी गई है. इसके साथ ही सांसदों व विधायकों के कार्यालय व आवास पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, यदि इलाके में सांसद व विधायक का कहीं कोई मूवमेंट होगा तो उस दौरान भी पुलिस सिक्योरिटी उनके साथ रहेगी. सांसदों व विधायकों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए जिला एसपी और संबंधित थाना पुलिस को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details