जयपुर.राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ में कुछ महीनों पहले दो फाड़ हो गई थी और उस समय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को हटाकर राज सिंह चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद हुई महासंघ की बैठक में 11 मांगों को लेकर लंबी चर्चा हुई. जहां बैठक में वेतन कटौती का मुद्दा अहम रहा. इस दौरान बैठक में सभी जिला के अध्यक्ष और जिला के प्रतिनिधि शामिल हुए.
प्रदेश अध्यक्ष राज सिंह चौधरी ने कहा कि लंबी बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया है कि वेतन कटौती मामले में यदि सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है, तो इस निर्णय के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की जाएगी. वहीं महासंघ के प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र शर्मा ने कहा कि मीटिंग के एजेंडे में सभी बिंदुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई. ग्रेड पे, सचिवालय के बराबर वेतन भत्ते, शेष रहे पदों का आवंटन, पंचायती राज विभाग में पदोन्नति, पदों का आवंटन आदि मांगों को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है.
यह भी पढ़ें- जयपुरः सामंत कमेटी की रिपोर्ट नहीं लागू करने पर प्रदेश के कर्मचारियों में भारी आक्रोश, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन