जयपुर.राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद के चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. इस जीत से गदगद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की जनता का धन्यवाद किया है. जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा है कि राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद चुनावों में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की जनता, किसानों और महिलाओं ने भाजपा में जो विश्वास प्रकट किया है. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं. यह जीत गांव, गरीब, किसान और मजदूर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी में विश्वास का प्रतीक है.
राजस्थान पंचायत चुनाव में BJP की जीत से जेपी नड्डा गदगद , कहा- यह विजय PM मोदी में विश्वास का प्रतीक - राजस्थान की ताजा खबरें
राजस्थान में पंचायती राज और जिला परिषद के चुनावों में बीजेपी को जीत हासिल हुई है. इस जीत से गदगद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान की जनता को धन्यवाद दिया है.
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राजस्थान में पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ग्रामीण राजस्थान में हाल ही में संपन्न स्थानीय चुनावों में भाजपा ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर विजय प्राप्त की. यह कुछ और नहीं बल्कि नए कृषि कानूनों का समर्थन है. क्या कांग्रेस दीवार पर लिखकर पढ़ेगी.
पढ़ें:तलाक की अर्जी के बाद IAS टाॅपर टीना डाबी ने शेयर की पहली पोस्ट, बताया- क्यों पढ़ रहीं हनुमान चालीसा
दरअसल, पंचायत चुनाव में कृषि कानून और किसानों से जुड़ा मुद्दा फेल हो गया है. पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव के परिणाम बीजेपी के पक्ष में रहा है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी ने पंचायत समिति की 1836 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं, सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 1718 सीटों पर कब्जा जमाया है. जिला परिषद की 636 सीटों में से 606 का चुनाव परिणाम भी सामने आ चुका है. बीजेपी को 326 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस के हिस्से में 250 सीटें गई हैं. जिला परिषद की 21 सीटों में से 13 बीजेपी और 5 पर कोंग्रेस को संतुष्ठ होना पड़ा.