जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने आरसीए को आदेश दिए हैं कि वह 4 नवंबर को होने वाली बैठक में अलवर जिला क्रिकेट संघ को शामिल करें.यह आदेश न्यायाधीश अशोक गौड़ की एकलपीठ में अलवर जिला क्रिकेट संघ की याचिका पर दिए.
याचिका में कहा गया कि आरसीए ने याचिकाकर्ता सहित दो अन्य जिला संघों की मान्यता गत 7 जनवरी को समाप्त कर दी थी. जिसके चलते उन्हें आरसीए चुनाव में भी शामिल नहीं किया गया.वहीं लोकपाल ने गत 2 अक्टूबर को आदेश जारी कर आरसीए के 7 जनवरी के आदेश पर रोक लगा दी.ऐसे में याचिकाकर्ता को आरसीए की आगामी 4 नवंबर को होने वाली बैठक में शामिल करने की अनुमति दी जाए.